
हाय ये सरकारी नौकरी जुनून, अनपढ़ से लेकर ग्रेजुएट तक इस भर्ती के लिए झाड़ू थामने को तैयार
अजमेर . नौकरी छोटी हो या बड़ी यह मायने नहीं रखता बस सरकारी होनी चाहिए। नगर निगम की ओर से आयोजित सफाई कर्मचारियों की भर्ती के आवेदनों को देखकर तो यही कहा जा सकता है। इस पद के लिए पढ़ाई अथवा किसी भी डिग्री की आवश्यकता नहीं लेकिन सरकारी नौकरी के लिए स्नातक करने वाले भी झाड़ू थामने को तैयार हैं। नगर निगम की सफाई कर्मचारियों के 1115 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए 4787 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें अब तक 3650 आवेदन पत्रों की जांच की चुकी है। आवेदन करने वाले 1324 अभ्यर्थी अनपढ हैं। जबकि 697 आठवीं पास, 650 दसवीं पास तथा 266 बारहवीं पास ने भी आवेदन किया है।
वहीं 84 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने विभिन्न विषयों में स्नातक कर रखा है। ये अभ्यर्थी भी नौकरी के लिए भाग्य आजमा रहे हैं। यह आंकड़े अभी और बढ़ेंगे। निगम ओर से सफाई कर्मचारियों की भर्ती के लिए 16 अप्रेल से 15 मई के दौरान 4 हजार 787 आवेदन प्राप्त हुए। फिलहाल इनकी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसके लिए निगम आयुक्त ने एक कमेटी का गठन किया जा है। दस्वावेजों की जांच 16 जून तक की जाएगी। निगम को विभिन्न श्रेणियों में आवेदन प्राप्त हुए हैं।
Published on:
01 Jun 2018 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
