अजमेर

IMD Weather: जाते सितम्बर में बरसात, अजमेर में रुक-रुक कर बौछारें

कभी तेज बौछारों तो कभी हल्की फुहारों ने भिगोया। बादल छाए रहने से दिनभर ठंडक रही।

2 min read
Sep 19, 2023
IMD Weather: Rain in september, shavers in ajmer

घटाएं मंगलवार को भी मेहरबान हुई। कभी तेज बौछारों तो कभी फुहारों ने भिगोया। कई जगह सड़कों-नालियों में पानी बह गया। इस साल के मानसून के दस दिन और बचे हैं। अधिकतम तापमान 26.5 और न्यूनतम 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा।

सुबह से बादलों की उमड़-घुमड़ का दौर चला। दोपहर करीब 2.30 बजे बादलों की खामोशी टूटी। कायड़, जयपुर रोड, नाका मदार, झलकारी बाई स्मारक, पंचशील, वैशाली नगर, माकड़वाली रोड, फायसागर रोड, आनासागर लिंक रोड, बजरंगगढ़ सहित कई इलाकों में बरसात हुई। इसके बाद कभी तेज बौछारों तो कभी हल्की फुहारों ने भिगोया। बादल छाए रहने से दिनभर ठंडक रही।

औसत से 60 मिलीमीटर कम

मानसून में शहर की औसत बारिश 550 मिलीमीटर मानी जाती है। सिंचाई विभाग के अनुसार जिले में अब तक 490 मिलीमीटर और अजमेर में 800 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जिले को औसत बरसात का आंकड़ा पूरा करने के लिए 60 मिलीमीटर बरसात की जरूरत है। जबकि शहर मे इस साल 1 जून से 17 सितंबर तक औसत से 330 मिलीमीटर बारिश ज्यादा हो चुकी है।

जिले में अब तक बरसात

अजमेर में 835, श्रीनगर में 470, गेगल 252, पुष्कर 746, गोविन्दगढ़ 325, बूढ़ा पुष्कर 508, नसीराबाद 656, पीसांगन 372, मांगलियावास 365, किशनगढ़ 324, बांदरसिदरी 160, रूपनगढ़ 350, अरांई 413, ब्यावर 581 , जवाजा 809.50, टॉडगढ़ 829, सरवाड़ 527, गोयला 641, केकडी 581 सावर 412, भिनाय 192, मसूदा 430, बिजयनगर 473 तथा नारायणसागर में 507 एमएम बरसात सहित जिलेभर में जिले में कुल 492.56 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है।

बॉम 26 को, शिक्षक भर्ती रहेगा खास एजेंडा

अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में 26 सितम्बर को प्रबंध मंडल की बैठक होगी। इसमें शिक्षक भर्ती के नियम, पैनल सबसे खास एजेंडा होगा। इसके अलावा एकेडेमिक कौंसिल और कुछ तकनीकी प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। विश्वविद्यालय को खुद वित्तीय भार वहन करने की शर्त पर 20 शिक्षक भर्ती की अनुमति मिली है। एकेडेमिक कौंसिल में पैनल और यूजीसी के नियमानुसार भर्ती पर चर्चा हो चुकी है। अब प्रबंध मंडल में इनका अनुमोदन कराया जाना है। इसमें दो शिक्षकों की भर्ती से जुड़े शिकायत और अन्य मामले भी जा सकते हैं।

Published on:
19 Sept 2023 04:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर