सरकारी विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनवाए जा रहे हैं। विद्यालयों में 5 से 18 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड तैयार करवाए जाएंगे।
सरकारी विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनवाए जा रहे हैं। विद्यालयों में 5 से 18 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड तैयार करवाए जाएंगे। इससे भविष्य में आधार कार्ड के लिए अभिभावकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के उप निदेशक (माध्यमिक) अरुण कुमार शर्मा ने हाल ही सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (माध्यमिक) को आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने निर्धारित आयु वर्ग के विद्यार्थियों के आधार कार्य तैयार करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को पाबंद किया है।
रमसा के अतिरिक्त परियोजना समन्वयक रामनिवास गालव के अनुसार जिले में 5 वर्ष से 18 वर्ष तक के विद्यार्थियों की संख्या 1 लाख 67 हजार 880 हैं। कक्षा एक से बारहवीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। माध्यमिक शिक्षा अजमेर मंडल के उप निदेशक जीवराज जाट ने सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दिए हैं कि वे बच्चों के आधार कार्ड तैयार कराएं। उन्होंने कहा कि इससे सरकारी योजनाओं का बच्चों को लाभ मिलेगा। यह मिलेगा फायदा
छात्रवृत्ति के लिए बैंक अकाउंट खुलवाने में राहत मिलेगी।
-आधार कार्ड से सरकारी योजनाओं से जुडऩा आसान होगा।-आधार कार्ड बनने से विद्यार्थियों की सम्पूर्ण जानकारी विद्यालय में भी उपलब्ध हो सकेंगी।-अलग से आधार कार्ड बनाने में समय व श्रम की बचत होगी।