13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल लाइन का दशकों से इंतजार… एम्स-सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा सेवाओं की दरकार

केन्द्रीय बजट में अजमेर की उम्मीदें :- मेड़ता-पुष्कर तथा कोटा-अजमेर रेल लाइन की जरूरत – अजमेर में एम्स व सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का हो निर्माण – औद्योगिक विकास के लिए नए क्षेत्र व शिक्षण संस्थाओं का बढ़े इन्फ्रास्ट्रक्चर दिलीप शर्मा अजमेर. आगामी 23 जुलाई को प्रस्तावित केंद्रीय बजट को लेकर अजमेर की उम्मीदों को फिर पंख लगे […]

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jul 21, 2024

indian railway

indian railway

केन्द्रीय बजट में अजमेर की उम्मीदें :-

मेड़ता-पुष्कर तथा कोटा-अजमेर रेल लाइन की जरूरत

- अजमेर में एम्स व सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का हो निर्माण

- औद्योगिक विकास के लिए नए क्षेत्र व शिक्षण संस्थाओं का बढ़े इन्फ्रास्ट्रक्चर

दिलीप शर्मा

अजमेर. आगामी 23 जुलाई को प्रस्तावित केंद्रीय बजट को लेकर अजमेर की उम्मीदों को फिर पंख लगे हैं। रेलवे, उद्योग, चिकित्सा व स्वास्थ्य तथा शिक्षा को लेकर शहरवासियों को खासी उम्मीदें हैं। धार्मिक व पर्यटन क्षेत्र में लोगों की आवाजाही अजमेर में बढ़ने से मौजूदा सुविधाओं के विस्तार की जरूरत है। शहर के प्रबुद्धजन व उद्यमी शहर की योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए बजट आवंटन के साथ ही प्रभावी कार्य होना जरूरी मानते हैं। विभागीय अधिकारी भी स्वीकार करते हैं कि सर्वे रिपोर्ट, लागत आदि की रिपोर्ट तैयार जरूर की गई है, लेकिन धरातल पर काम शुरू होना शेष है।

सिरे नहीं चढ़ रहीं प्रमुख रेल परियोजनाएं

मेड़ता-पुष्कर रेल लाइन

लाभ : बीकानेर का अजमेर व उदयपुर से सीधा जुड़ाव, अजमेर का पंजाब से सीधा जुड़ाव

61.8 किमी : पुष्कर से मेड़ता की दूरी

1 घंटा 10 मिनट : सफर की अवधि

मार्ग में पड़ने वाले स्टेशन : पुष्कर, थांवला, पादूकलां, उर्मियाला व मेड़ता।

10.5 करोड़ : ट्रैक बिछाने का खर्चाफिलहाल सर्वे कागजों में : कार्य नहीं।

-------------------------------------------------

मेडता - रास

लाभ : औद्योगिक विकास, सीमेंट परिवहन में सुगमता

133 किमी : ट्रैक

1680.64 करोड़ : लागत

3 नए जिले : नागौर, कुचामन व अजमेर जुड़ेंगे

फिलहाल सर्वे कागजों में : कार्य नहीं।

------------------------------------------------------------------------

अजमेर कोटा रेल मार्ग

2011 : तेरह साल पुरानी योजना

821.64 : करोड़ का प्रस्ताव

649.13 : हैक्टेयर भूमि अधिग्रहण

774.96 करोड़ : ट्रैक निर्माण खर्च

26.34 करोड़ : विद्युत कार्य

20.33 लाख : सिग्नल एवं दूर संचार खर्च

117 ब्रिज : नसीराबाद से जलंधरी तक

15 स्टेशन : लोहरवाड़ा, जसवंतपुरा, सराणा, गोयला, सरवाड़, सूरजपुरा, कालेड़ा कृष्ण गोपाल, बाजटा, देवली, लुहारीकलां, गोकुलपुरा, नरवा, मोतीपुरा, जलंधरी।

14 : रेल यार्ड बनेंगे145 किलोमीटर लंबा ट्रैक : नसीराबाद-जलन्धरी

वर्तमान हालात

200.03 करोड़ : बजट नई रेल लाइन बिछाने के लिए गत वर्ष आवंटित

फिलहाल सर्वे कागजों में : कार्य नहीं

---------------------------------------------------------------------------------------

इनकी भी आस- अजमेर में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स)- सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

संबंधित खबरें

अजमेर में संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में संभाग के सभी जिलों से मरीजों का आना होता है, लेकिन यहां असाध्य व गंभीर हड़्डी या न्यूरो संबंधी चिकित्सा के लिए जयपुर, भीलवाड़ा, अहमदाबाद, मुंबई की ओर रुख करना पड़ता है। ऐसे में यहां सुपर स्पेशलिटी व एम्स जैसे बड़े अस्पतालों को खोले जाने के लिए भी बजट प्रावधान की अपेक्षा है। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र के विकास, शिक्षा क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के लिए बजट अपेक्षित है।