- लॉरेंंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे उगल रहे राज - दिहौली थाना पुलिस ने किया था ढोंडेकापुरा के एनीकट से गिरफ्तार दिहौली पुलिस की ओर से गुरुवार को पकड़े गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे कई राज उगल रहे हैं। सीओ मनियां दीपक खंडेलवाल ने बताया कि गुर्गों ने पूछताछ में बताया है कि वे इंटरनेट कॉलिंग के जरिए ही गैंग से जुड़े हुए हैं।
धौलपुर. दिहौली पुलिस की ओर से गुरुवार को पकड़े गए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे कई राज उगल रहे हैं। सीओ मनियां दीपक खंडेलवाल ने बताया कि गुर्गों ने पूछताछ में बताया है कि वे इंटरनेट कॉलिंग के जरिए ही गैंग से जुड़े हुए हैं। उनकी लॉरेंस या गैंग के अन्य सरगनाओं से कभी आमने-सामने की मुलाकात नहीं हुई है। हरियाणा के पटौदी में हत्या के मामले संलिप्त होने के बाद से दोनों गुर्गे यहां-वहां फरारी काट रहे थे। इसी दौरान लॉरेंस के भाई जैक ने इन दोनों को इंटरनेट कॉलिंग पर ही दोनों को राजाखेड़ा क्षेत्र में रातदत्त ठाकुर से मिलने के निर्देश दिए थे। डकैत शिवदत्त ठाकुर का भाई होने के कारण रामदत्त के भी संदीप उर्फ काला जठेड़ी के जरिए लॉरेंस से संबंध हैं। बता दें, लॉरेंस इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल नंबर-8 में हाई सिक्योरिटी वार्ड में बंद है।
जैक गुरुग्राम में मजबूत कर रहा गैंग
बीते कुछ महीनों से लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई उर्फ जैक ही गुरुग्राम के ग्रामीण इलाकों में अपने गैंग को मजबूत करने में जुटा था। जैक ने पटौदी, फर्रुखनगर, मानेसर, शिकोहपुर जैसे ग्रामीण इलाकों में कई इंफॉर्मर्स और शूटर्स को गैंग में ज्वॉइन कराया। दिहौली में पकड़े गए पटौदी क्षेत्र के दोनों गुर्गे भी जैक के माध्यम से ही गैंग से जुड़े थे।
कांस्टेबल का बेटा बना अपराध की दुनिया का सरगना
12 फरवरी 1993 को फिरोजपुर में पैदा हुए लॉरेंस बिश्नोई के पिता पंजाब पुलिस में कांस्टेबल रहे हैं। गोल्डी बराड़ और संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ मिलकर लॉरेंस ने गैंग तैयार की। बताया जाता है कि इस गैंग का नेटवर्क लॉरेंस और उसका गैंग पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश समेत मैक्सिको, इटली और थाईलैंड जैसे देशों तक फैला हुआ है। इनके गुर्गों की संख्या 700 से भी अधिक है।
शराब के कारोबार को लेकर की थी हत्या
25 फरवरी को गुरुग्राम के पटौदी स्थित खोड़ गांव में दो भाइयों परमजीत और सुरजीत ठाकरान की शराब के कारोबार में वर्चस्व को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस के खास गुर्गे विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस सनसनीखेज हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी।
इनका कहना है
लॉरेंस गैंग के दोनों गुर्गों से पूछताछ जारी है।
- दीपक खंडेलवाल, सीओ मनियां