7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में फैला ऊंटों में खुजली रोग, पशुपालन विभाग अनजान

International Pushkar Fair: पाली जिले से आए पशुपालक के काफिले में शामिल 6 माह से दो वर्ष तक के करीब 15 ऊंट-ऊंटनी व बच्चों में रोग फैल चुका है। रोग से ग्रसित ऊंटों के बाल झड़ गए हैं।

2 min read
Google source verification

Itching Disease Spreads In Camels: पुष्कर के अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में उष्ट्रवंश की आवक बढ़ने के साथ ऊंट पालकों की परेशानियां भी शुरू हो गई हैं। रेतीले धोरों में डेरा जमाए ऊंट पालकों के काफिलों में शामिल कुछ ऊंट-ऊंटनी में खुजली रोग फैलने से डर सताने लगा है। प्रारंभिक तौर पर एक-दो ऊंट पालक ही सामने आए हैं। हालांकि पशुपालन विभाग को कानोकान खबर तक नहीं है। पुष्कर के पशु मेला मैदान में व्यापार के लिए लाए गए ऊंटों में खुजली रोग होने से कुछ ऊंट पालक परेशान हैं। पाली जिले से आए पशुपालक के काफिले में शामिल 6 माह से दो वर्ष तक के करीब 15 ऊंट-ऊंटनी व बच्चों में रोग फैल चुका है। रोग से ग्रसित ऊंटों के बाल झड़ गए हैं। इनको अलग से धोरों में आश्रय दे रखा है ताकि अन्य को यह रोग नहीं फैले। पशुपालन विभाग के अधिकारी इस बारे में अनभिज्ञ नजर आए।

मोबाइल मेडिकल टीम आने पर होगा उपचार


मेला मैदान में पशुपालन विभाग की मोबाइल मेडिकल टीम के नहीं पहुंचने से उपचार शुरू नहीं हो पाया है। साथ ही अन्य काफिलों में आए ऊंटों में संबंधित बीमारी का पता चला है।

यह बताया जा रहा है कारण


पशु पालन विभाग के अधिकारियों के अनुसार रेतीले धोरो में जुंए व चींचडों से यह रोग फैलता है। रेत में पलने वाले ये जीव ऊंटों के बालों में चिपक जाते है तथा जानवरों के तेजी से खुजली होती है। इससे परेशान ऊंट के बाल उड जाते तथा चमडी खराब हो जाती है।