अजमेर

जयपुर-कुचामन-मालपुरा बस सेवा शुरू

- लॉकडाउन के बाद पहली बार चली इन रूट पर रोडवेज की बसें

less than 1 minute read
Jun 11, 2020
यात्रियों के लिए कल से 8 और बसें होंगी शुरू, जोधपुर डिपो की अभी रूट पर चल रही हैं 10 बसें

अजमेर. लॉकडाउन के बाद अजमेर से जयपुर, कुचामन और मालपुरा के लिए बसों का गुरुवार से संचालन शुरू हुआ। हालांकि बसों में यात्रीभार 50 फीसदी से भी कम रहा।

कोरोना संक्रमण के चलते 22 मार्च से लॉकडाउन के कारण प्रदेशभर के रूट पर बसों का संचालन बंद था। पिछले दिनों रोडवेज मुख्यालय की अनुमति के बाद स्थानीय रोडवेज प्रशासन ने गत 3 जून से कुछ रूट पर बसों का संचालन शुरू कर दिया था। लेकिन प्रदेश के सर्वाधिक व्यस्त रूट में से एक अजमेर-जयपुर के बीच 78 दिन बाद गुरुवार से बसों का संचालन शुरू हो सका। जयपुर के साथ ही कुचामन और मालपुरा के लिए भी गुरुवार से बसें दौडऩी शुरू हो गईं।

नए शुरू हुए रूट पर पहले दिन अजमेर बस स्टैण्ड से जयपुर के लिए रवाना हुई 2 बसों में क्रमश: 45 व 38, कुचामन के लिए 23 व मालपुरा के लिए 20 यात्री स्टैंड से रवाना हुए। कोटा के लिए एक बस का संचालन प्रारंभ किया गया। बस स्टैण्ड पर यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग रखवाए जाने के लिए रोडवेज प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि उद्घोषक की ओर से बार-बार इसकी पालना के लिए आग्रह किया जाता रहा।

मोक्ष कलश सेवा हरिद्वार रवाना
रोडवेज बस स्टैण्ड से मोक्ष कलशों को हरिद्वार के लिए नि:शुल्क रोडवेज बस से गुरुवार को रवाना किया गया। बस में 23 कलश और 46 परिजन हरिद्वार के लिए रवाना हुए। बस शुक्रवार सुबह को हरिद्वार पहुंचने के बाद और दोपहर को ही अजमेर के लिए रवाना होकर शनिवार को सुबह अजमेर पहुंचेगी। यात्रियों को रवाना करने से पूर्व उनकी स्क्रीनिंग की गई। अजमेर डिपो के चीफ मैनेजर पदमचंद जैन, अजयमेरू डिपो के चीफ मैनेजर सुदीप शर्मा, मुख्य समय पालक महेन्द्रसिंह गोठियाना आदि ने बस को रवाना किया।

Published on:
11 Jun 2020 10:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर