अजमेर में जयपुर की तर्ज पर अब अजमेर में रामसेतू (एलिवेटेड रोड) के नीचे तिरंगा लाइट लगाई जाएगी। तिरंगा लाइट से सड़क पर रोशनी होने के साथ सौंदर्यीकरण को बढ़ावा मिलेगा। इस कार्य के लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के प्रयास से 8 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है।
अजमेर में स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के तहत बने रामसेतू (एलिवेटेड रोड) के नीचे लाइट लगाने का कार्य शुरू होगा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के अनुसार सड़क पर रात्रि में अंधेरे से तो निजात मिलेगी ही साथ ही तिरंगा लाइट से शहर का सौंदर्यीकरण भी होगा। इससे सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों एवं आमजन को भी सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से तिरंगा लाइट लगाने का कार्य किया जाएगा। यह कार्य भी जल्द शुरू होगा।
रामसेतू के नीचे पिल्लर के मध्य के हिस्से में बेतरतीब खड़े रहने वाले चार पहिया वाहनों की अवैध संचालित पार्किंग हटाई जाएगी। ऑटो रिक्शा के लिए भी यहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहेगी। यहां दुपहिया वाहन पार्किंग विकसित की जाएगी। ताकि शहर में पार्किंग स्थल से अन्यत्र दुपहिया वाहनों को लोग खड़ा नहीं करें।
Updated on:
13 Jun 2025 09:43 am
Published on:
13 Jun 2025 09:42 am