
जयपुर को मिलेगा बीसलपुर बांध से 5.5 टीएमसी अतिरिक्त पानी
कोरोना की दूसरी लहर के प्रभाव से आहत जयपुर शहर के लोगों के लिए सुखद खबर आई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीसलपुर बांध से जयपुर शहर और जिले की 2050 की आबादी की पेयजल जरूरतों को पूरा करने लिए बांध से पानी का 5.5 टीएमसी अतिरिक्त पानी का कोटा आरक्षित करने को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री की इस मंजूरी से बीसलपुर से जयपुर तक इस अतिरिक्त पानी को लाने के लिए 95 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने की राह आसान हो गई है। बांध से पानी का कोटा तय होने से अब जलदाय विभाग को जायका संस्था की शर्तों के मुताबिक 1100 करोड़ रुपए का ऋ ण मिलने में आसानी होगी।
टोंक व अजमेर के लिए 2.59 टीएमसी कोटा आरक्षित
मुख्यमंत्री गहलोत ने जयपुर के साथ ही अजमेर और टोंक की पेयजल जरूरतों को पूरा करने के लिए बांध से 2.59 टीएमसी अतिरिक्त कोटा आरक्षण को भी मंजूरी दे दी है।
अभी यह है बीसलपुर से जयपुर के पानी का लेखा-जोखा
बांध में कुल पानी 33.1 टीएमसी
वर्तमान में जयपुर के लिए आरक्षित 11.2 टीएमसी अतिरिक्त कोटा तय होने के बाद कुल कोटा 16.7
बांध से जयपुर, अजमेर और टोंक के लिए कुल आरक्षित कोटा 16.2 टीएमसी टोंक-अजमेर के लिए अतिरिक्त कोटा 2.59 टीएमसी
Published on:
06 Jul 2021 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
