
जैसलमेर एसपी पुत्र पर थानेदार पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज
अजमेर. क्रिश्चियन गंज थानाप्रभारी करणसिंह खंगारोत ने आईपीएस अधिकारी व जैसलमेर एसपी बी. एस. नाथावत के पुत्र के खिलाफ तीन दिन बाद रविवार देर रात मुकदमा दर्ज कराया है। खंगारोत की ओर से घटना के बाद रोजनामचे में डलवाई गई रपट व मेडिकल रिपोर्ट की जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। प्रकरण में अति. पुलिस अधीक्षक भंवर रणधीर सिंह अनुसंधान कर रहे हैं।
थानाप्रभारी खंगारोत की ओर से क्रिश्चियन गंज थाने में जयपुर चौमू लोहरवाड़ा निवासी प्रवीन सिंह पुत्र बी. एस. नाथावत के खिलाफ जानलेवा हमला, लोक सेवक से मारपीट, राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया है। प्रकरण सामने आने पर आईजी (अजमेर रेंज) रूपिन्दर सिंघ ने संज्ञान लिया। उन्होंने प्रकरण में तथ्यात्मक जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। इस पर रविवार रात आईपीसी की धारा 332, 353, 307 में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया।
आई थी चोट
प्रकरण में खंगारोत ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में चोट का मेडिकल भी कराया था। हमले में खंगारोत के कान और गाल पर खून आलूदा चोट आई थी, जो मेडिकल रिपोर्ट में स्पष्ट हो चुकी है।
अभद्रता व हाथापाई
खंगारोत ने कार में संदिग्ध हालात में मिले प्रवीन को टोकते हुए अपना परिचय दिया था, लेकिन उसने अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी। वारदात के बाद यह सवाल भी सामने आए कि क्या कोई आमजन थानाप्रभारी के साथ यह व्यवहार करता तो क्या तब भी पुलिस यह तरीका अपनाती?। ऐसे कई सवाल पुलिस अफसरों को सुनने को मिले।
यह है मामला
विगत 26 जनवरी की रात थानाप्रभारी करण सिंह खंगारोत साइकिल पर गश्त पर थे। पृथ्वीराज नगर के सुनसान इलाके में खड़ी एक कार के पास पहुंचे खंगारोत ने अचानक फाटक खोल दिया। कार में एक युवक संदिग्धावस्था में मिला। खंगारोत ने उससे सवाल-जवाब किए तो उसने आईपीएस अधिकारी पिता का रौब दिखाते हुए बदसलूकी कर दी। खंगारोत ने उसे पकड़ना चाहा लेकिन, वह भाग निकला। खंगारोत ने थाने में रपट डलवाने के बाद चोट का मेडिकल करवाया था।
इनका कहना है...
दो दिन पीएम विजिट में भीलवाड़ा जिले में व्यस्त थे। प्रकरण जानकारी में आया तो जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। मुकदमा दर्ज हो चुका है। घटना दुर्भाग्यपूर्ण रही। मुकदमा उसी दिन दर्ज किया जाना चाहिए था।
रूपिन्दर सिंघ, आईजी अजमेर रेंज
Published on:
30 Jan 2023 07:41 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
