18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

No video available

झुंझुंनू वाली दादी का मंगल पाठ 

दादी परिवार महिला मण्डल के तत्वावधान में मंगलवार को झुंझुंनू वाली दादी का मंगल पाठ जनकपुरी गंज में पारंपरिक रूप में जनकपुरी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर 121 आसनों पर पाठ किया गया। इस मौके पर मुंबई की भजन गायिका डिंपल अग्रवाल ने भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर श्रद्धालू महिलाएं झूम उठीं। […]

Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Sep 03, 2024

दादी परिवार महिला मण्डल के तत्वावधान में मंगलवार को झुंझुंनू वाली दादी का मंगल पाठ जनकपुरी गंज में पारंपरिक रूप में जनकपुरी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर 121 आसनों पर पाठ किया गया। इस मौके पर मुंबई की भजन गायिका डिंपल अग्रवाल ने भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर श्रद्धालू महिलाएं झूम उठीं। दादी मंडल की अध्यक्ष लेखा गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में मंगल पाठ गायिका डिम्पल अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। मंगलपाठ का विशेष आकर्षण सवामन मेंहदी दादीजी को अर्पण की गई। 121 आसनों पर बैठी महिलाओं ने सभी भक्तों सामूहिक मंगल पाठ किया गया।