अजमेर

जेसीबी का पंजा गरजा, बंद रखे थे गेट भी..

स्मार्टसिटी सीईओ जिला कलक्टर के निर्देश पर किया ध्वस्त

less than 1 minute read
Oct 29, 2022
जेसीबी का पंजा गरजा, बंद रखे थे गेट भी..

अजमेर. स्मार्टसिटी के सीईओ एवं जिला कलक्टर अंशदीप के निर्देश पर को इंडोर स्टेडियम परिसर में संचालित रेस्टोरेंट पर जेबीसी का पंजा गरजा। लेकिन पुलिस प्रशासन व अधिकारियों ने भी ऐसी सावधानी बरती कि मुख्य गेट के ताला जड़ दिया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की शुक्रवार को भी अजमेर में चर्चा बनी रही।

पटेल स्टेडियम व इंडोर स्टेडियम में स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के तहत तय नक्शे के अनुसार निर्माण कार्य किया जा रहा है। नक्शे में प्रयोजन किए अनुसार निर्माण कार्य में बाधा बन रहे रेस्टोरेंट को हटाया गया। गुरुवार को सुबह स्मार्टसिटी के अधिकारी, अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में तंदूर रेस्टोरेंट को ध्वस्त किया गया।
स्मार्टसिटी के अधीक्षण अभियंता पी. के. मौर्य, एडीए के एक्सईएन राजेन्द्र कुड़ी, प्राधिकरण के तहसीलदार आबिद खान, पटवारी एवं पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।

इन संसाधनों के साथ पहुंचा दल

दो जेसीबी, एक ब्रेकर, तीन डम्पर के साथ जाप्ता पहुंचा। सुबह 9 बजे शुरू हुई कार्रवाई शाम 7 बजे तक मलबा हटाती रही। लगातार 3 डम्पर मलबा हटाते रहे।

पटेल मैदान का बनेगा मुख्यद्वार

अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पटेल मैदान में 42.95 करोड़ की लागत से पटेल मैदान में खेल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बास्केटबॉल, लॉन टेनिस कोर्ट, टेबल टेनिस, बेडमिंटन कोर्ट का पुनरुद्वार किया जा रहा है। इसी क्रम में स्मार्ट सिटी द्वारा पटेल मैदान के कायाकल्प के तहत इंडोर स्टेडियम के आने जाने के लिए अलग-अलग मुख्य द्वार बनाए जा सकें।

Published on:
29 Oct 2022 12:29 am
Also Read
View All

अगली खबर