
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अजमेर| Amarnath Yatra : अमरनाथ यात्रा प्रारंभ होने के साथ ही अजमेर से भी श्रद्धालुओं के जाने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। अमरनाथ गए श्रद्धालुओं के पहले जत्थे ने रविवार को बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए।
जारी की गई है गाइड लाइन
रवि खटवानी ने बताया कि यात्रा में इस बार भण्डारों में भी हेल्दी फूड पर फोकस किया जा रहा है। भंडारों पर तले हुए खाद्य पदार्थ नहीं हैं। श्राइन बोर्ड की ओर से श्रद्धालुओं को कपड़े, दवाईयों के साथ-साथ खान-पान के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। जिसमें अनाज, दालें, हरी सब्जियां, सलाद, फल, अंकुरित अनाज खाने की सलाह दी है। वहीं चावल में सादे चावल, जीरा चावल को प्राथमिकता दी गई है। कोल्डड्रिंक नहीं लेने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें : UCC इशू पर बोले ओवैसी, 'जबरन थोपना चाहती है मोदी सरकार'
जंक फूड भी नहीं
हितेश आडवानी ने बताया कि भण्डारों में जंक फूड तो नहीं मिल रहा है। लेकिन अन्य खाद्य पदार्थों की वैराइटी इतनी है कि लोगों को सोचना पड़ रहा है। अजमेर के मुकेश संगतानी, हितेश आडवानी, चंचल कश्यप सहित अन्य ने शनिवार को गुफा में स्थित पवित्र शिवलिंग के दर्शन किए।
यह भी पढ़ें : कोटा में राजे का शक्ति प्रदर्शन, आयोजकों का दावा हुआ फेल, 5 विधायक और 1 सांसद ही पहुंचे
‘ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन’
अमन रंगवानी ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए 13 से लेकर 70 साल तक की आयु के लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा तीर्थयात्रियों को अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आइडी प्रूफ की फोटोकॉपी लानी होगी। साथ ही यात्रा की तारीख और मार्ग भी बताना होता है।
Published on:
03 Jul 2023 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
