Patrika Exclusive-लॉकडाउन की बंदिशों पर भारी पड़ा खाकी-खादिम गठजोड़!
अजमेरPublished: Jul 04, 2021 02:22:35 am
पुलिस वाले ही तोड़ते रहे लॉकडाउन में नियम,दरगाह थानाप्रभारी ने रोजनामचे में डाली रपट
दरगाह में प्रवेश पर पाबंदी के बावजूद पुलिस की मिलीभगत से आते-जाते रहे जायरीन


Patrika Exclusive-लॉकडाउन की बंदिशों पर भारी पड़ा खाकी-खादिम गठजोड़!
अजमेर. कोविड-19 संक्रमण को लेकर लगाए लॉकडाउन में धार्मिक स्थलों पर पाबंदी सिर्फ आमजन के लिए थी लेकिन पुलिस से संबंध रखने वाले धड़ल्ले से नियम-कायदों का मखौल उड़ाते रहे। ख्वाजा साहब की दरगाह में तैनात पुलिस के सिपाही की मदद से खादिम जायरीन को अवैध तरीके से प्रवेश करवाकर जियारत करवाते रहे। यह काम एक-दो ने नहीं बल्कि तीन खादिमों ने दो दिन तक किया। हालांकि अवैध तरीके से प्रवेश पर सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर थानाप्रभारी दलबीर सिंह ने दरगाह सुरक्षा में गम्भीर लापरवाही मानते हुए पुलिस अधीक्षक जगदीशचन्द्र शर्मा को रिपोर्ट कर पुलिस थाने के रोजनामचे में आरोपी खादिमों के खिलाफ रपट भी डाली थी। सीओ दरगाह रघुवीरप्रसाद शर्मा प्रकरण में जांच कर रहे हैं।