21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 के बजाय साढ़े तीन घंटे में अजमेर पहुंचा दी कोविड टेस्टिंग किट

डाक विभाग ने पेश की मिशाल जोधपुर से विशेष वाहन से मंगवाई

2 min read
Google source verification
corona

corona

अजमेर.कोरान corona जांच में महत्वपूर्ण माने जाने वाली कोविड टेस्टिंग kovid testing kit किट को डाक विभाग अजमेर मंडल ने केवल साढ़े three तीन घंटे के रिकॉर्ड समय में अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज को डिलीवरी delivery दे कर मिसाल पेश की है। इस टेस्टिंग किट को 20 सी तापमान पर रखना होता है व मात्र 12 घंटे में ही इसकी डिलीवरी करनी जरूरी होती है। लेकिन डाक विभाग ने जोधपुर से टेस्टिंग किट की यह डिलीवरी केवल साढ़े तीन घंटे में ही पहुंचा दी। गौरतलब है कि भारतीय डाक विभाग व भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (सीएमआरआई) नई दिल्ली के बीच कोविड टेस्टिंग किट की डिलीवरी का अनुबंध हुआ है। आईसीएमआर के देशभर में 16 डिपो हैं। राजस्थान में इसका डिपो जोधपुर में है।

आईसीएमआर जोधपुर डिपो द्वारा राजस्थान के प्रमुख मेडिकल कॉलेजों को कोविड टेस्टिंग किट की आपूर्ति की जाएगी। इसी क्रम में मंगलवार को सूचना मिलने पर बुधवार को सुबह अजमेर डाक मंडल के विशेष वाहन को जोधपुर भेजा गया। आईसीएमआर जोधपुर के परिसर से किट का बॉक्स हासिल कर आईसीएमआर जोधपुर प्रधान डाकघर से इसकी स्पीड पोस्ट बुकिंग करवाकर 11.45 बजे से विशेष वाहन से रवाना किया गया। जोधपुर से चल कर यह विशेष वाहन दोपहर 3.10 बजे जेएलएन मेडिकल कॉलेज पहुंच कर डिलीवरी दी। प्रवर अधीधक (डाकघर) पवन कुमार शर्मा के अनुसार डाक विभाग के कर्मचारी भी इस महामारी में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करते हुए अपना योगदान दे रहें है।

कोई भी कार्मिक संक्रमित नहीं

अजमेर डाक मंडल में अपनी सेवाएं दे रहा कोई भी डाककर्मी कोरोना संक्रमित नहीं है। पिछले दिनों मुस्लिम मोची मोहल्ले में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आने पर डाक विभाग ने इस क्षेत्र में डाक वितरण तथा एईपीएस के तहत भुगतान करने वाले तीन डाकियों की एहतियातन सूचना चिकित्सा महकमें को दी थी। चिकित्सा विभाग की सलाह पर इन्हें होम कोरोंटन किया गया था। इसके साथ ही डाक विभाग के अनुरोध पर चिकित्सा विभाग ने अजमेर मुख्य डाकघर के सभी कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की थी लेकिन किसी भी कर्मचारी में किसी तरह के लक्षण नहीं पाए गए। सभी कर्मचारी जोश के साथ कोराना वारियर बनकर अपनी सेवा देर रात्रि तक दे रहें।

read more: कोरोना वारियर’ से कम नहीं डाक कर्मचारी