मदनगंज किशनगढ़. नगर के पुराना बस स्टैण्ड के पीछे राममंदिर के सामने अजमेर-ब्रादा रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने शव को यज्ञ नारायण चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। शव का पोस्टमार्टम करवाया ।
गांधीनगरथाना पुलिस के अनुसार सोमवार को जयपुर की ओर जा रही ब्रांदा ट्रेन की चपेट में आने से संदिग्ध परिस्थितियों में मालियों की ढाणी निवासी हेमाभांभी (38) की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची गांधीनगरथाना पुलिस ने शव को राजकीय यज्ञ नारायण चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।