10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अजमेर

Lalita Murder case: बेरहमी से किया था ललिता का मर्डर, केवल यह थी वजह….

मुखबिरों की सूचना, सीसीटीवी फुटेज के आधार पुलिस साढ़े सत्रह साल के नाबालिग को निरुद्ध किया है।

Google source verification

क्लाॅक टावर थाना प्रभारी महावीर शर्मा ने शनिवार को बताया तोपदड़ा के भेरुजी मंदिर गली स्थित मकान में 19 मई को ललिता कंवर (40) का शव मिला था। पुलिस तबसे मामले की जांच में जुटी थी। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित की गई। अहमदाबाद, जयपुर सहित कई जगह तलाश की गई। मुखबिरों की सूचना, सीसीटीवी फुटेज के आधार पुलिस साढ़े सत्रह साल के नाबालिग को निरुद्ध किया है।

13 साल पहले पति की मौत

अजमेर.तोपदड़ा, सुभाष कॉलोनी, राव बस्ती में एक मकान के बंद कमरे में महिला का शव मिला। पुलिस ने मकान के मुख्यद्वार व कमरे का ताला तोडा तो फर्श पर 3-4 दिन पुराना शव पड़ा मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के सिर में भारी-भरकम हथियार से चोट मारना सामने आया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर वारदात के प्राइम सस्पेक्ट किराएदार को हिरासत में लिया है।

 

क्लॉक टावर थानाप्रभारी महावीर प्रसाद शर्मा तोपदड़ा, सुभाष कॉलोनी, राव बस्ती मौके पर पहुंचे। पड़ोसी जितेन्द्र अरोड़ा ने बंद मकान से दुर्गंध की थाने को सूचना दी थी। क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में पुलिस ने मकान के चैनल गेट और कमरे का ताला तोड़ा।

ताला तोड़ने पर कमरे में मकान मालकिन ललिता कंवर(40) पत्नी स्व. वीरेन्द्रसिंह राव का 3-4 दिन पुराना शव फर्श पर पड़ा मिला। एफएसएल व एमओबी टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। मृतका के बच्चे अलवर, राजगढ़ में अपने ननिहाल में रहते थे। सूचना पर मंगलवार सुबह परिजन और रिश्तेदार अजमेर पहुंचे। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।

13 साल पहले पति की मौत

ललिता कंवर के पति वीरेन्द्रसिंह की अगस्त 2009 में बीमारी से अकाल मृत्यु हो गई। इससे पहले जून 2009 में ललिता कंवर के जेठ देवेन्द्रसिंह व छह माह बाद जनवरी 2010 में ससुर मदन सिंह राव की अकाल मृत्यु हो गई। छह माह में परिवार के 3 सदस्यों की मृत्यु के बाद ललिता ने अपने दोनों बच्चे कृष्णा उर्फ प्रिन्स और मनीषा को अपने पीहर अलवर, राजगढ़ छोड़ दिया। उसका भी अजमेर-अलवर आना जाना लगा रहा। वह अक्सर किराया लेने अजमेर आती थी।

हत्या कर लगाए ताले

पड़ताल में सामने आया कि ललिता कंवर के सिर पर भारी-भरकम हथियार से वार किया गया। उससे सिर की हड्डी टूट कर अन्दर धंसी हुई थी। पुलिस को घटनास्थल पर खून भी पड़ा मिला। हत्यारे ने वारदात के बाद ललिता कंवर के कमरे व मैनगेट पर भी ताला जड़ दिया था। पुलिस ने जेठ के बेटे धर्मेन्द्रसिंह की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8lao06