21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयकर विभाग से भूमि का नहीं सुलझा विवाद, जयपुर रोड पर अटका काम

अंबेडकर सर्किल से महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय तिराहे तक सड़क की चौड़ाईकरण व सौंदर्यीकरण कार्य सैशन कोर्ट तिराहे के सामने अटक गया है। यहां आयकर विभाग की ओर से चारदिवारी पीछे नहीं करने के कारण कार्य पिछले करीब छह माह से रुका पड़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jan 07, 2024

आयकर विभाग से भूमि का नहीं सुलझा विवाद, जयपुर रोड पर अटका काम

आयकर विभाग से भूमि का नहीं सुलझा विवाद, जयपुर रोड पर अटका काम

अंबेडकर सर्किल से महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय तिराहे तक सड़क की चौड़ाईकरण व सौंदर्यीकरण कार्य सैशन कोर्ट तिराहे के सामने अटक गया है। यहां आयकर विभाग की ओर से चारदिवारी पीछे नहीं करने के कारण कार्य पिछले करीब छह माह से रुका पड़ा है। इसके चलते जयपुर रोडपर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल से अंबेडकर सर्किल तक यातायात तकरीबन रोज ही जाम रहता है। इससे काम भी गति नहीं पकड़ पा रहा। अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से सड़क चौड़ाईकरण कार्य करीब एक साल पहले शुरू हुआ था। जयपुर रोड पर काफी हिस्से में कार्य पूर्ण हो चुका है। लेकिन पिछले छह माह से सैशन कोर्ट के सामने स्थित आयकर विभाग की ओर से चारदिवारी पीछे नहीं करने के चलते काम अटक गया है।

आयकर विभाग-एडीए के बीच सिर्फ पत्राचारआयकर विभाग संबंधित भूमि के हिस्से का मुआवजा या जमीन के बदले जमीन मिलने पर चारदिवारी पीछे करने पर सहमत बताया जा रहा है। लेकिन मुआवजा राशि कैसे और कौन देगा, इसे लेकर कोई नीतिगत फैसला नहीं लिया जा सका है। निर्माण कार्य से जुड़े अभियंता अंकित माथुर व ठेकेदार प्रतिनिधियों का कहना है कि उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन के बाद कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा। आने वाले दिनों में नवनियुक्त एडीए आयुक्त के समक्ष पत्रावली रख कर प्रकरण का निपटारा कराने का प्रयास किया जाएगा।

कोर्ट-डीसी दफ्तर की बाउंड्री पीछे खिसकाईसैशन कोर्ट व डीसी कार्यालय सहित अन्य भवनों की चारदिवारी पीछे हटाई जा चुकी है। कुछ कार्य प्रगति पर है लेकिन आयकर विभाग कार्यालय की दीवार नहीं हटाए जाने से काम अटका हुआ है।

गौरतलब है कि पुलिस लाइन रोड की तर्ज पर जयपुर रोड का भी स्ट्रीट लाइटें आदि लगा कर सौंदर्यीकरण कार्य प्रस्तावित है। आयकर विभाग वाली दीवार का विवाद सुलझने के बाद अंबेडकर सर्किल से जयपुर रोड एमडीएस तिराहे तक सड़क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।