
URS MUBARAK : कल चढेगा 808 वें सालाना उर्स का झंडा, अजमेर पहुंचा गौरी परिवार
अजमेर. ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज के 808 वें सालाना उर्स का झंडा गुरुवार को असर की नमाज के बाद दरगाह के बुलंद दरवाजे पर चढाया जाएगा। झंडा चढाने की रस्म भीलवाड़ा का गौरी परिवार पूरा करेगा। असर की नमाज के बाद दरगाह कमेटी के गेस्ट हाउस से ढोल ढमाके व कव्वाली के साथ झंडे का जुलूस शुरू होगा।
भीलवाड़ा से पहुंचा गौरी परिवार
उर्स का झंडा चढाने के लिए गौरी परिवार से फखरूद्दीन गौरी अपने परिजनों व अन्य लोगों के साथ दरगाह के अकबरी मस्जिद में आ गए है। उर्स का झंडा मारूफ अहमद की सदारत में चढाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गौरी परिवार की ओर से सन् 1944 से उर्स का झंडा चढाने की रस्म अदा की जा रही है।
गुरूवार को असर की नमाज के बाद दरगाह कमेटी के गेस्ट हाउस में चौकी की धुलाई के बाद शान ओ शौकत से ढोल नगाडे के साथ फूलों की टोकरियां लिए गौरी परिवार के लोग ख्वाजा साहब की शान में कव्वालियां गाते शाही कव्वाल झंडे के जुलूस में चलेंगे। इस मौके पर भारी संख्या में जायरीन व खादिम भी शामिल होंगे। झंडे का जुलूस लंगरखाना गली से नला बाजार होते हुए दरगाह के निजाम गेट पर पहुंचेगा। इसके बाद बुलंद दरवाजे पर झंडा चढाने की रस्म अदा की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस की ओर से व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए जाएंगे।
Published on:
19 Feb 2020 04:56 pm

बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
