
Pre board exam : क्या हुआ ऐसा कि छात्राओं को मैदान में बैठकर देनी पड़ी परीक्षा -पढ़ें पूरी ख़बर
अजमेर /मदनगंज-किशनगढ़. सरकार एक ओर बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है। वहीं मीटर जलने के बाद विद्युत कनेक्शन नहीं लगने के चलते कृष्णापुरी स्थित स्कूल में बालिका स्कूल में छात्राओं और शिक्षकों को चार दिन से बिना बिजली के रहना पड़ा। हालात यह रहे की प्री बोर्ड की परीक्षा(Pre board exam) भी छात्राओं ने मैदान में बैठ कर दी। पीने के पानी को लेकर भी असुविधा हुई।बाद में प्रदर्शन करने और सीएमओ में शिकायत की चेतावनी के बाद निगम ने कनेक्शन लगाया।
विधायक और एसडीओ के दखल के बाद कनेक्शन लगाया गया।नगर के कृष्णापुरी स्थित राजकीय शार्दूल बालिका विद्यालय में 17 जनवरी को मीटर जल गया था। स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना अजमेर विद्युत वितरण निगम में दी। निगम के कर्मचारियों ने प्रधानाचार्य उमा शर्मा को लोड ज्यादा होने के कारण थ्री फेस कनेक्शन लेने का सुझाव दिया।इस पर स्कूल की ओर से शुक्रवार को निगम में करीब साढे आठ हजार रुपए जमा करा दिए गए। लेकिन स्कूल में कनेक्शन नहीं लगा।
Read More: हेमू कालाणी की शहादत को किया नमन
स्कूल प्रशासन ने छात्राओं की असुविधा का हवाला देकर कनेक्शन जल्दी लगाने को कहा लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उधर बिजली बंद होने के कारण स्कूल की कक्षाओं में तो उजाला नहीं हुई। वहीं पानी के भी लाले पड़ गए। छात्राओं को हैण्डपम्प से पानी पीना पड़ा। इन दिनों स्कूलों में प्री बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। कक्षाओं में लाइट नहीं होने के कारण छात्राओं को खुले मैदान में बैठकर परीक्षा देनी पड़ रही। मैडम जल्दी क्या है आपको21 जनवरी के स्कूल की ओर से विद्युत निगम में बात की गई। इस पर वहां के कर्मचारी ने उन्हें कहा कि आपका मीटर भी जल गया है। उसके पैसे भी जमा कराने होंगे।
इस पर विद्युत निगम के दफ्तर पर प्रदर्शन करने और मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत की चेतावनी दी गई। साथ ही विधायक सुरेश टांक, एसडीओ देवेन्द्र कुमार यादव को सूचना दी गई। बाद में दोनो के दखल के बाद विद्युत निगम की ओर से स्कूल में कनेक्शन लगाया गया। -छात्राएं परेशान नहीं गया ध्यानबिजली चालू नहीं होने के कारण स्कूल में शुक्रवार से कम्प्यूटर, कक्षाओं की लाइटे बंद रही।
वहीं स्कूल की पानी की टंकी भी नहीं भरी जा सकी। लेकिन छात्राओं को परेशानियां होने के बाद भी कनेक्शन नहीं लगाया गया। -17 जनवरी से स्कूल में बिजली बंद रही। स्कूल में करीब पांच सौ छात्राएं अध्ययनरत है। कनेक्शन के संबंध में राशि भी जमा करा दी गई। छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए। कार्रवाई जल्दी करने कनेक्शन करने को कहा था। लेकिन बाद में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के दखल के बाद कनेक्शन लगाया गया।माया सैनी, वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी
Published on:
22 Jan 2020 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
