अजमेर

गणतंत्र दिवस 2020 : Smart City का पटेल स्टेडियम रहेगा सुरक्षा घेरे में

गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस पटेल मैदान की सुरक्षा के अलावा जिले में जल्द ही होटल, सराय और अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान चलाएगी

अजमेरJan 08, 2020 / 03:31 pm

Preeti

गणतंत्र दिवस 2020 : पटेल स्टेडियम रहेगा सुरक्षा घेरे में,गणतंत्र दिवस 2020 : पटेल स्टेडियम रहेगा सुरक्षा घेरे में,गणतंत्र दिवस 2020 : पटेल स्टेडियम रहेगा सुरक्षा घेरे में

अजमेर. गणतंत्र दिवस(Republic Day 2020) को लेकर पुलिस पटेल मैदान की सुरक्षा ( safety on Republic Day y ) के अलावा जिले में जल्द ही होटल, सराय और अन्य स्थानों पर तलाशी अभियान (Search operation) चलाएगी। शहर में आने वाले मुख्य मार्गों पर विशेष गश्त भी शुरू की जाएगी। जिला स्तरीय समारोह को लेकर 14 जनवरी के बाद से पटेल स्टेडियम (Patel Stadium) को सुरक्षा घेरे में लिया जाएगा। यहां अतिरिक्त पुलिसकर्मी और हथियाबंद जवान तैनात किए जाएंगे। पूर्वाभ्यास (Rehearsal) पर भी नजर रखी जाएगी। जिले में ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी, नसीराबाद और अन्य स्थानों पर भी अतिरिक्त जाप्ता तैनात रहेगा।
यह भी पढ़ें

पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य पर 13 का सम्मान

पुलिस चलाएगी तलाशी अभियान
पुलिस अजमेर शहर और जिले के होटल, सराय, गेस्ट हाउस में विशेष तलाशी अभियान चलाएगी। संदिग्ध लोगों (Suspicious people) की धरपकड़ होगी। बाहर से आने वाले वाहनों-लोगों की आईडी-लाइसेंस (Id-license) और अन्य दस्तावेज चेक किए जाएंगे। इसके अलावा शहर में आने वाले मुख्य मार्गों पर विशेष गश्त प्रारंभ होगी।
यह भी पढ़ें

Panchayat Chunav: पुलिसकर्मियों को झटका, नहीं मिलेंगी छुट्टियां

गणतंत्र दिवस सामूहिक रूप से मनाने की मांग

नसीराबाद. नवगठित नगरपालिका(Newly formed municipality) के पार्षद प्रशान्त कुमार मेहरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक पत्र प्रेषित कर व उपखण्ड अधिकारी को एक ज्ञापन देकर राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस सामूहिक रूप से समारोहपूर्वक मनाने की मांग की है। मेहरा ने उपखण्ड अधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि नसीराबाद में बीते कई सालों से राष्ट्रीय पर्व (National festival) सामूहिक रूप से आयोजित होते हुए आए हैं।
यह भी पढ़ें

प्रदेश की जेलों में अब हर रविवार बैरक की होगी साफ-सफाई

मंगलवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सम्पन्न हुई बैठक में छावनी परिषद के प्रतिनिधि सफाई अधीक्षक आशीष शर्मा व स्टोर इंचार्ज प्रवीण यादव ने पटल पर जानकारी रखी कि छावनी परिषद के मुख्य अधिशाषी अधिकारी अरविन्द कुमार नेमा ने बताया है कि 26 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम (Republic day celebration program) में छावनी परिषद नसीराबाद अपनी भागीदारी नहीं निभाएगा तथा छावनी परिषद कार्यालय स्वंय के स्तर पर कार्यालय में ही गणतंत्र दिवस मनाएगा।
यह भी पढ़ें

…….तो जैन समाज ने इसलिए किया नसीराबाद बंद का आह्वान

Home / Ajmer / गणतंत्र दिवस 2020 : Smart City का पटेल स्टेडियम रहेगा सुरक्षा घेरे में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.