18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं पंख लगा कर उड़ आऊं गुरुदेव तुम्हारे चरणों में … !

'विद्यासागर गुरुदेव आप बहुत याद आएंगे' में नम हुई श्रद्धालुओं की आंखें - आरती के लिए बनाए 56 मंच दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वावधान में वैशाली नगर छतरी योजना स्थित विद्यासागर तपोवन में गुरुवर आप बहुत याद आएंगे कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Mar 09, 2024

मैं पंख लगा कर उड़ आऊं गुरुदेव तुम्हारे चरणों में ... !

मैं पंख लगा कर उड़ आऊं गुरुदेव तुम्हारे चरणों में ... !

दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वावधान में वैशाली नगर छतरी योजना स्थित विद्यासागर तपोवन में गुरुवर आप बहुत याद आएंगे कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आचार्य विद्यासागर को भावांजलि दी गई। इस मौके पर भजन गायकों ने भजनों से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक अनिता भदेल, शंकर सिंह रावत, रामस्वरूप लांबा, मेयर बृजलता हाडा, उप महापौर नीरज जैन,पुखराज पहाड़िया आदि उपस्थित रहे।

भाव विभोर हुए श्रद्धालु

भजन गायक संदीप बोहरा द्वारा गुरुवर विद्यासागर जी जब ध्यान लगाते हैं, गुरु दर्शन चाहे, याद गुरुवर की जब सताने लगे आदि भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कई श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई। शिवानी गुरु विद्यासागर को शत-शत नमन. . भजन गाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। कमल रावका ने मैं पंख लगा कर उड़ आऊं गुरुदेव तुम्हारे चरणों में. . भजन गया।पाटनी दंपती का किया अभिनंदन

कार्यक्रम में किशनगढ़ नसीराबाद विजयनगर केकड़ी सरवाड़ ब्यावर रूपनगढ़ आदि स्थानों से सैकड़ों भक्तजन शामिल हुए। अशोक सुशीला पाटनी का जागृति मंच की ओर से अभिनंदन किया गया।56 साल पहले की दीक्षा, समाधि यात्रा का मंचन

1968 में अजमेर में दीक्षा प्रारंभ से लेकर अंत तक आचार्य के जीवन वृतांत की जानकारी दी। डोंगरगढ़ से जब डोला समाधि यात्रा को मंच पर दिखाया गया। 56 मंच पर 56 महा आरती आचार्य विद्यासागर ने 56 चातुर्मास कर कर अपने तपस्या को जीवंत किया। इसी कारण आयोजन में 56 मंच बनाकर 56 परिवारों के माध्यम से महाआरती की गई।

झांकियां बनी आकर्षण का केन्द्र

विद्यासागर तपोवन में प्राकृतिक रूप देकर आचार्य विद्यासागर के जीवन से जुड़ी तीन झांकियों का चित्रण कर आचार्य के ध्यान, आशीर्वाद व खडगासन मुद्रा को दिखाया गया।जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकर ने बताया कि आयोजन में विनोद पाटनी, प्रकाश चंद गंगवाल, इंदर चंद पाटनी, चंद्र प्रकाश वेद, कमल रावका, कैलाश बड़जात्या, शेखर जैन आदि का अभिनंदन किया गया। प्रदीप पाटनी, सुनील पालीवाल, मनीष सेठी, बसंत सेठी, मानक जैन आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।