20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन ने लौटाया 80 के दशक का दौर

बदल गई जीवनशैली : परिवार के साथ बिता रहे समय

less than 1 minute read
Google source verification
लॉकडाउन ने लौटाया 80 के दशक का दौर

लॉकडाउन ने लौटाया 80 के दशक का दौर

हिमांशु धवल

अजमेर. लॉकडाउन ने लोगों की जीवनशैली पूरी तरह बदकर रख दी है। ऐसा लगता है कि 80 के दशक का दौर फिर से लौट आया है। उन दिनों टीवी ब्लैक एंड व्हाइट थे वो भी कुछ ही घरों में और मोबाइल तो थे नहीं। ऐसे में लोग समय काटने के लिए ताश, सांप-सीढ़ी, चंगा-पौ आदि खेला करते थे। लॉकडाउन के कारण फिलहाल हालात वैसे ही बन गए हैं। घर के बाहर नहीं निकलने की पाबंदी के कारण लोग बच्चों के साथ खेलकर तो टीवी देखकर समय व्यतीत कर रहे है। बड़े-बुजुर्ग किस्से-कहानियां भी सुना रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने वाले लोग किस तरह समय व्यतीत कर रहे है पत्रिका टीम ने यह जानने का प्रयास किया।

केस 1 : खेलते हैं ताश

अजयनगर निवासी विष्णु हेमनानी की दुकान लॉकडाउन के कारण बंद है। ऐसे में वे बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं। आम दिनों में सुबह जल्दी जाने के बाद देर शाम ही घर में वापसी होती थी। वे अब बच्चों और पत्नी के साथ ताश खेलकर समय व्यतीत कर रहे है। यह सब बच्चों को भी अच्छा लग रहा है।

केस 2 : बनाया चंगा-पौ कार्ड

भगवानगंज निवासी रेल कर्मचारी हिमांशु कटारिया सुबह ड्यूटी पर जाते थे और शाम को आते थे। लेकिन अब वे लॉकडाउन के चलते पत्नी भांवना, पुत्र मुदृल और पुत्री भाविका के साथ चंगा-पौ खेलकर समय व्यतीत कर रहे है। बच्चों ने चंगा-पौ कार्डबोर्ड पर बना लिया है, इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है।