scriptभगवान परशुराम सर्कल पर महाआरती, मंदिर का स्थापना दिवस मनाया | Patrika News
अजमेर

भगवान परशुराम सर्कल पर महाआरती, मंदिर का स्थापना दिवस मनाया

– अन्नकूट महोत्सव का आयोजन अजमेर. राजस्थान सर्व ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में रविवार को रीजनल कॉलेज चौराहा स्थित भगवान परशुराम सर्कल पर भगवान परशुराम मंदिर के चतुर्थ स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर धार्मिक कार्यक्रम व अन्नकूट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मसूदा राकेश पारीक रहे। कपिल व्यास ने बताया […]

अजमेरNov 17, 2024 / 09:53 pm

Dilip

brahman samaj

brahman samaj

– अन्नकूट महोत्सव का आयोजन

अजमेर. राजस्थान सर्व ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में रविवार को रीजनल कॉलेज चौराहा स्थित भगवान परशुराम सर्कल पर भगवान परशुराम मंदिर के चतुर्थ स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर धार्मिक कार्यक्रम व अन्नकूट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मसूदा राकेश पारीक रहे।
कपिल व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में महासभा अध्यक्ष बलराम शर्मा व अन्य प्रबुद्धजन ने भगवान परशुराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस अवसर पर भजन-कीर्तन, दीपदान, महाआरती व अन्नकूट महोत्सव हुआ। पंडित प्रकाश शर्मा ने महाआरती की। कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारियों में रवि शर्मा, घनश्याम मिश्रा, पंडित प्रमोद शर्मा, दिनेश सहारा, अतुल भार्गव, पूर्व पार्षद समीर शर्मा आदि ने महाआरती में भाग लिया।
गौड़ ब्राह्मण महासभा ने मनाया दीपावली स्नेह मिलन

अजमेर.राजस्थान गौड़ ब्राह्मण महासभा अजमेर इकाई का सातवां सम्मान प्रतिभा सम्मान समारोह एवं दीपावली स्नेह मिलन विजय कुमार हरित्ववाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। रामस्वरूप जोशी, नटवरलाल शर्मा व अध्यक्ष पंकज पचलंगिया विशिष्ट अतिथि रहे। ममता शर्मा ने नृत्य व हरीश कुमार शर्मा ने बांसुरी वादन प्रस्तुत किया। महासभा के जिलाध्यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा ने बताया कि लगभग 250 वृद्धजन, सरकारी नौकरियों में उच्च पद प्राप्त करने वाले युवा व अन्य प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजेंद्र शर्मा, अनिल भारद्वाज, बलराम शर्मा, मुकेश गिल्याण, राजेंद्र जोशी सहित कई अन्य मौजूद रहे।

Hindi News / Ajmer / भगवान परशुराम सर्कल पर महाआरती, मंदिर का स्थापना दिवस मनाया

ट्रेंडिंग वीडियो