
बिजयनगर का किला
अजमेर. जिले का बिजयनगर (bijaynagar)शहर इन दिनों विद्युत रोशनी से नहाया हुआ है। प्रमुख भवन,चौराहे, मुख्य बाजार रंग-बिरंगी रोशनी से दमक रहा है। कई जगह स्वागत द्वार (sawagat gate) बने हैं तो कहीं पताकाएं लहरा रही है। खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की धूम मची है। इसमें किसान, व्यापारी, विद्यार्थी,व्यापारियों, महिलाओं व युवकों की खासी भागीदार है।
बिजयनगर (bijaynagr) की स्थापना के सौ साल (hundred year) पूरे होने पर नगर पालिका के तत्वावधान में कई आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में 18 नवम्बर को कवि सम्मेलन (kavi sammelan) होगा। पालिका अध्यक्ष सचिन सांखला ने बताया कि नया बस स्टैंड परिसर में राष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास गाजियाबाद, कविता तिवारी लखनऊ, मुमताज नसीम दिल्ली, व शंभु शिखर नई दिल्ली सहित अन्य कवि शिरकत करेंगे।
पालिका अधिशासी अधिकारी (palika eo) मुकेश शर्मा के अनुसार कवि सम्मेलन की तैयारियां जारी है। इसके अतिरिक्त बिजयनगर (bijay nagar) में शताब्दी वर्ष पर शहर के मुख्य मार्ग 27 मील चौराहा, गांधी उद्यान मार्ग राजकीय चिकित्सालय मार्ग पीपली चौराहा, महावीर बाजार, बापू बाजार सथाना बाजार शिव बाजार, राजनगर क्षेत्र सहित मुख्य मार्गो पर विशेष रोशनी व साज सज्जा की गई है। पालिका प्रशासन की ओर से नगर पालिका भवन, ब्यावर रोड प्राज्ञ द्वार, केकड़ी रोड खारी तट स्थित स्वागत द्वार पर तथा धार्मिक स्थलों पर विद्युत रोशनी की गई है।
Published on:
16 Nov 2019 12:32 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
