21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजयनगर स्थापना शताब्दी समारोह : दुल्हन की तरह सजा शहर

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जीवंत हुई संस्कृति, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन १८ को, विख्यात कवि कुमार विश्वास की रचनाएं सुनने को आतुर श्रोता,खेलकूद प्रतियोगिताओं में लोगों ने दिखाई रूचि

less than 1 minute read
Google source verification
Many programs on the establishment century of Bijayanagar

बिजयनगर का किला

अजमेर. जिले का बिजयनगर (bijaynagar)शहर इन दिनों विद्युत रोशनी से नहाया हुआ है। प्रमुख भवन,चौराहे, मुख्य बाजार रंग-बिरंगी रोशनी से दमक रहा है। कई जगह स्वागत द्वार (sawagat gate) बने हैं तो कहीं पताकाएं लहरा रही है। खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं की धूम मची है। इसमें किसान, व्यापारी, विद्यार्थी,व्यापारियों, महिलाओं व युवकों की खासी भागीदार है।

बिजयनगर (bijaynagr) की स्थापना के सौ साल (hundred year) पूरे होने पर नगर पालिका के तत्वावधान में कई आयोजन हो रहे हैं। इसी कड़ी में 18 नवम्बर को कवि सम्मेलन (kavi sammelan) होगा। पालिका अध्यक्ष सचिन सांखला ने बताया कि नया बस स्टैंड परिसर में राष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास गाजियाबाद, कविता तिवारी लखनऊ, मुमताज नसीम दिल्ली, व शंभु शिखर नई दिल्ली सहित अन्य कवि शिरकत करेंगे।

पालिका अधिशासी अधिकारी (palika eo) मुकेश शर्मा के अनुसार कवि सम्मेलन की तैयारियां जारी है। इसके अतिरिक्त बिजयनगर (bijay nagar) में शताब्दी वर्ष पर शहर के मुख्य मार्ग 27 मील चौराहा, गांधी उद्यान मार्ग राजकीय चिकित्सालय मार्ग पीपली चौराहा, महावीर बाजार, बापू बाजार सथाना बाजार शिव बाजार, राजनगर क्षेत्र सहित मुख्य मार्गो पर विशेष रोशनी व साज सज्जा की गई है। पालिका प्रशासन की ओर से नगर पालिका भवन, ब्यावर रोड प्राज्ञ द्वार, केकड़ी रोड खारी तट स्थित स्वागत द्वार पर तथा धार्मिक स्थलों पर विद्युत रोशनी की गई है।