18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

100 दिन बाद उदय होंगे मंगल

व्यापारिक गतिविधियों में बढ़ेगी देश की साखआगामी दिनों में होंगे कई बदलाव

less than 1 minute read
Google source verification
rashifal

Aaj Ka Rashifal - 10 November 2021: मेष राशि वालों का आर्थिक पक्ष मज़बूत होगा

साहस, बल और शौर्य पराक्रम ग्रह मंगल ग्रह तीन महीने 12 दिन अस्त होने के बाद सोमवार सुबह तुला राशि में उदय होंगे। ज्योतिषविदों के मुताबिक इस परिवर्तन से आगामी दिनों में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि धातु पदार्थों सोना, चांदी और तांबे में तेजी का दौर देखने को मिलेगा। साथ ही व्यापारिक गतिविधियों में भी देश नए आयाम स्थापित करेगा। नवीन जनोपयोगी सौगातें भी आमजन को मिलेगी। मंगल पांच दिसंबर को सुबह 5.58 बजे अपने स्वराशि वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। स्वराशि में मंगल का प्रवेश होना प्रजाहित में नए निर्णय किए जाएंगे। मिथुन, कन्या, कुंभ और मकर राशि के जातकों को विशेष फल मिलेगा। उक्त राशियों से मंगल की स्थिति सृदृढ होने से श्रेष्ठ फलों का वर्चस्व रहेगा।
मिलेगा शुभफल
ज्योतिषाचार्य पं. पुरुषोत्तम गौड़, डॉ. अंजना जोशी ने बताया कि वर्तमान संवत्सर-2078 के राजा और मंत्री दोनों पदों पर आसीन रहने वाले महान ग्रह पृथ्वी पुत्र मंगल तुला राशि पर गोचर करते हुए पूर्व में सोमवार सुबह 7.23 बजे उदय होंगे। जिन लोगों की जन्मकुंडली में वर्तमान समय में मंगल अशुभ भाव में चल रहे हैं उनके लिए कम लेकिन जिनके लिए शुभभाव में चल रहे हैं उनके लिए अधिक शुभफल कारक रहेंगे।
यह पड़ेगा राशियों पर प्रभाव
मेष- सेहत के प्रति जागरूक बनें, यात्रा आदि के योग के साथ दौड़-धूप की अधिकता रहेगी
वृषभ- मानसिक अशांति व पारिवारिक सुख में कमी
मिथुन- मनोबल में वृद्धि, शत्रुओं पर विजय प्राप्ति
कर्क- कार्यभार की अधिकता से कुछ निर्णय गलत साबित होने के आसार
सिंह- मकान, जायदाद के साथ सुख में वृद्धि
कन्या- उच्चाधिकारियों से मेलजोल, मनोबल उंचा रहेगा
तुला- आर्थिक पक्ष का संतुलन बिगडऩे के आसार
वृश्चिक-क्रोध की अधिकता से कुछ काम अटक सकते हैं
धनु- व्यर्थ के खर्चे बढ़ेंगे, ऋण से बचें
मकर- चलते कार्य में विशेष लाभ होगा
कुंभ- उच्चाधिकारियों से मेलजोल, धन लाभ बढ़े
मीन- कुछ काम बनेंगे, कुछ काम अटकेंगे