25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: मनमर्जी से हो रहा सिक्सलेन सड़क निर्माणमानकों के अनुसार नहीं बनाई जा रही फोर से सिक्सलेन सड़क

बिना अतिक्रमण व तार खंभों का जाल हटाए हो रहा निर्माण रीजनल कॉलेज, माकड़वाली रोड,पेट्रोल पम्प के पीछ की सड़क 23.49 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण का हाल

2 min read
Google source verification
Smart City Project :  कुछ टेण्डर आमंत्रित तो कुछ में हुआ काम शुरू

Smart City Project : कुछ टेण्डर आमंत्रित तो कुछ में हुआ काम शुरू

अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत महानगरों की तर्ज पर २३.४९ करोड़ खर्च कर शहर की प्रमुख सड़कों को चौड़ीकरण का कार्य आरंभ हो गया है। लेकिन यह यह निर्धारित मानकों के अनुसार न होकर ठेकेदारों व स्मार्ट सिटी के अभियंताओं की मनमर्जी से हो रहा है। शहर में रीजनल कॉलेज, माकड़वाली रोड,पेट्रोल पम्प के पीछ की सड़क फोर से सिक्सलेन किया जा रहा है। इसके लिए सड़क निर्माण की जद में आने वाले अतिक्रमण नहीं हटाए जा रहें है। न ही तार व खंभे ही हटाए जा रहे है। अतिक्रमण हटाने के बजाय जहां जितनी जगह मिल रही है उतनी ही सड़क चौड़ी हो रही है। सड़क की चौड़ाई कम होने उन्हें मैटेरियल कम लगाना पड़ रहा है और ठेकेदार फर्मे चांदी कूट रही हैं। सड़क निर्माण के दौरान गुणवत्ता भी नदारद है। मौके पर न तो स्मार्ट सिटी के अभिंयता नजर आते हैं और न स्मार्ट सिटी कसंल्टेंट फर्म के ही।

रीजन कॉलेज सड़क ,अतिक्रमियों के आगे नतमस्त

कशहर में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए आनासागर सक्र्यूलर रोड वाया महावीर सर्किल,आनासागर पुलिस चौकी, रीजनल कॉलेज,वैशाली पेट्रोल पंप, बजरंगढ़ सर्किल और नौसर घाटी लिंक रोड के लिए 16.76 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ी की जा रही है। रीजनल कॉलेज पाथ-वे के पास सड़क की चौड़ाई पर्याप्त है लेकिन सेवन वंडर्स से लेकर पाथ वे तक अतिक्रमण के कारण सड़क की चौड़ाई कम है। यहां एक समारोह स्थल संचालक, मोटर ड्राइविंग स्कूल का कुछ भाग, आसपास की दुकानों, एक फार्म हाउस का पक्का द्वार मुख्य सड़क पर है। इनके अतिक्रमण हटाए बिना सड़क बनाई जा रही है। इसके अलावा सड़क पर तार व खंभों का जाल तथा टावर भी नहीं हटाए गए है।

बनते ही टूटने लगी सड़क

वैशाली नगर स्थित माकडवाली रोड पर पौने तीन किलोमीटर सड़क को 6.29 करोड़ की लागत से सड़क को फोरलेन से सिक्सलेन का कार्य चल रहा है। कामकाज में गुणवत्ता का अभाव है। सड़क की चौड़ाई निर्धारित मानकों के अनुसार नहीं है। डिस्कॉम मुख्यालय के सामने बनाई गई सड़क टूटने लगी है। इसकी मरम्मत करनी पड़ रही है।

3.86 करोड़ खर्च,गुणवत्ता के साथ चौड़ाई भी कम

वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पीछे रॉयल इनफिल्ड शो रूम से केशल रॉयल भवन तक एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय से ममता मिष्ठान भंडार मुख्य सड़क तक 1.27 किमी सड़क को 3.86 करोड़ की लागत से फोर लेन किया जा रहा है डिवाइडर भी बनाया जा रहा है। सड़क निर्माण में गुणवत्ता का अभाव है। चौड़ाई भी कम है। ढाबे वालों, गैराज संचालकों तथा डेयरी बूथों के आगे सड़क की चौड़ाई कम है।

यहां काम ही चालू नहीं,2.97 करोड़ होंगे खर्च

शास्त्रीनगर पुलिस चौकी से जवाहर रंगमंच, बजरंगढ़ सर्किल, पुरानी चौपाटी, सावित्री स्कूल होते हुए अम्बेडकर सर्किल तक सड़क और साइड इन्टर लोकिंग ब्लॉक का कार्य प्रस्तावित है। इस प्रोजेक्ट के लिए 2.97 करोड़ की कार्य योजना तैयार की गई है। लगभग 4.1 किमी में क्षतिग्रस्त सड़कों की पुन: रि-कारपेटिंग की जाएगी लेकिन काम ही शुरु नहीं हो सका।

read more: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: 20 मिनट के म्यूजिकल फाउंटेन शो के नाम पर 2 करोड़ खर्च


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग