
अजमेर जिले के भदूण गांव में शहीद हेमराज की प्रतिमा का अनावरण करते सांसद चौधरी,पुष्कर विधायक रावत,पूर्व विधायक सिनोदिया व भाजपा नेता विकास चौधरी।
अजमेर. सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि राष्ट्र की सेवा में जिदंगी न्योछावर हो जाए। इससे बढ़कर गौरव की बात नहीं हो सकती। यदि देश मजबूत है तो हम महफूज हैं। सैनिकों की वीरता व शहादत के बलबूते ही देश की सीमाएं और हम सुरक्षित हैं। युवकों को सेना में भर्ती होकर देश की सेवा के लिए आगे आना चाहिए।
अजमेर सांसद मंगलवार को अजमेर जिले के ग्राम भदूण में शहीद हेमराज निठारवाल की प्रतिमा के लोकार्पण मौके पर बोल रहे थे। सेना पदक से सम्मानित शहीद हेमराज की प्रतिमा के अनावरण से पहले हवन-यज्ञ किया गया।
सांसद चौधरी ने फीता काटकर स्मारक का लोकार्पण कर प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर पुष्कर विधायक सुरेशसिंह रावत, पूर्व विधायक नाथूराम सिणोदिया व भाजपा नेता विकास चौधरी आदि ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
चारदीवारी व उद्यान के लिए 11 लाख
विधायक रावत ने शहीद स्मारक पर उद्यान व चारदीवारी के लिए 11 लाख रुपए विधायक कोष से स्वीकृत किए। स्मारक पर शहीद हेमराज के पिता भोलूराम व माता दाखांदेवी तथा भाई गिरधारी, पूषाराम, गोपाल ने भी नमन किया। पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
स्मारक पर यज्ञशाला में शहीद के पिता भोलूराम निठारवाल सहित परिजन व अतिथियों ने आहुतियां दी। स्मारक पर मंगलवार को अतिथियों ने पौधरोपण किया तथा सार-संभाल की जिम्मेदारी ली।
उल्लेखनीय है कि भदूण में सालभर पहले फोर्थ ग्रेनिडियर जम्मू-कश्मीर के पूंछ सैक्टर में एलओसी पर तैनाती के दौरान पाकिस्तानी सेना से लोहा लेते हुए 21 वर्ष की आयु में हेमराज निठारवाल शहीद हो गए।
Published on:
02 Sept 2020 12:18 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
