scriptMDSU:सिर्फ एक डीन के भरोसे चलेगा एमडीएस यूनिवर्सिटी | MDSU: Dean post vacant in mds university | Patrika News

MDSU:सिर्फ एक डीन के भरोसे चलेगा एमडीएस यूनिवर्सिटी

locationअजमेरPublished: Jul 19, 2019 09:15:22 am

Submitted by:

raktim tiwari

MDSU: आगामी 30 जुलाई को प्रो. शिवदयाल का बॉम सदस्य और प्रो. माथुर का बतौर डीन कार्यकाल खत्म हो जाएगा। विश्वविद्यालय में 2020 तक प्रो. शिवदयाल ही एकमात्र डीन रह जाएंगे।

mds university vice chancellor issue

mds university vice chancellor issue

अजमेर

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu) की समस्याएं सुझलती नहीं दिख रही। एक तरफ कुलपति (vice chancellor) की गैर मौजूदगी से शैक्षिक-प्रशासनिक कामकाज प्रभावित है। अधिकांश संकाय में डीन नहीं हैं। प्रोफेसर कोटे से बॉम सदस्य का कार्यकाल खत्म होने वाला है। ऐसे में समूचा विश्वविद्यालय एक ही डीन के भरोसे चलेगा।
विश्वविद्यालय के एक्ट 7 (1) के तहत प्रबंध मंडल (board of manament)का गठन किया गया है। सभी शैक्षिक, प्रशासनिक फैसले, नियुक्तियां, दीक्षान्त समारोह (convocation), डिग्रियों (degree) का निर्माण और अन्य कार्य प्रबंध मंडल लेता है। कुलपति की अध्यक्षता वाले प्रबंध मंडल में विधानसभा (state assembly) द्वारा नियुक्ति दो विधायक (MLA), राज्यपाल (governor) एवं राज्य सरकार के प्रतिनिधि (एक-एक), विश्वविद्यालय कोटे से दो प्रोफेसर (professor), एक डीन (faculty dean) के अलावा उच्च शिक्षा, वित्त, योजना विभाग के प्रमुख सचिव, कॉलेज शिक्षा निदेशक सदस्य होते हैं।
read more: Big issue: मुश्किल में एमडीएस यूनिवर्सिटी, कार्यक्रम पर लटकी तलवार

ये है प्रबंध मंडल की स्थिति

प्रबंध मंडल (बॉम) में सहाड़ा से कांग्रेस विधायक कैलाशचंद्र त्रिवेदी और जायल विधायक मंजु देवी सदस्य हैं। इनके अलावा प्रो. प्रवीण माथुर डीन कोटे और प्रो. शिवदयाल सिंह शिक्षक कोटे से सदस्य हैं। बॉम में प्रोफेसर कोटे से एक पद पहले ही रिक्त है। आगामी 30 जुलाई को प्रो. शिवदयाल का बॉम सदस्य और प्रो. माथुर का बतौर डीन कार्यकाल खत्म हो जाएगा। विश्वविद्यालय में 2020 तक प्रो. शिवदयाल ही एकमात्र डीन रह जाएंगे।
read more: Performance report: यूनिवर्सिटी में नहीं अच्छे रिसर्च, पानी और ऊर्जा संरक्षण में पीछे

कुलपति के बगैर नियुक्ति मुश्किल
विश्वविद्यालय एक्ट के मुताबिक कुलपति ही बॉम सदस्यों (प्रोफेसर कोटे) और संकायवार डीन की नियुक्तियों के लिए अधिकृत हैं। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह राजस्थान हाईकोर्ट (rajasthan high court) की रोक के चलते 2 अगस्त तक कोई कामकाज नहीं कर सकते हैं। यहां कुलसचिव (registrar) पद भी रिक्त है। मौजूदा वक्त वित्त नियंत्रक (finance controller) भागीरथ सोनी ही कार्यवाहक कुलसचिव हैं। इन विपरीत परिस्थितियों के चलते अगस्त में विश्वविद्यालय की परेशानियां बढऩा तय है।

ट्रेंडिंग वीडियो