17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गड़बड़ी: पुत्री सरपंच, पुत्र की सरकारी नौकरी. .फिर भी मुफ्त आवास की सूची में शामिल नाम

प्रधानमंत्री आवास योजना: स्वीकृतियों की समीक्षा में पकड़ में आई गड़बड़ीग्राम विकास अधिकारी को नोटिस के निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
railway ticket

railway ticket

अजमेर. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार अधिशासी अभियन्ता तथा सहायक अभियंता (ग्राविप्र) ने शुक्रवार को पंचायत समिति अरांई की विभिन्न ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)के तहत स्वीकृति की समीक्षा कर दैनिक लक्ष्यों के अनुसार स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा में ग्राम पंचायत भामोलाव की आवास पात्रता सूची के निरीक्षण में चौंकाने वाले मामले सामने आए।

केस -1

बेटा राजकीय सेवा में

एससी वर्ग में लाभार्थी गोपाल रेगर (आवास प्लस आईडी 134617791) का नाम आवास आवटन सूची में है। है। उसका पुत्र राजकीय सेवा में कार्यरत है।

केस-2
. . .यहां बेटी सरपंच

लाभार्थी सुरज्ञान/ शिवराज खटीक (आवास प्लस आईडी 118030541) का नाम आवास आवंटन सूची में है। सुरज्ञान की पुत्री किस्मत बागड़ी सरपंच है।
इन दोनों ही लाभाॢथयों के नाम आवास प्लस सूची से हटाए जाने थे। लेकिन ग्राम विकास अधिकारी ने इन्हें सूची से हटाया नहीं। इस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सैनी ने संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

जल्द जारी करें स्वीकृति
जिन ग्राम पंचायतों से आवेदन प्राप्त नही हुए हैं, उनके आवेदन शीघ्र प्राप्त कर स्वीकृतियां जारी करने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत भामोलाव व सिरोंज में जारी स्वीकृतियों में से रेंडम निरीक्षण कर पात्रता का सत्यापन किया गया। लाभार्थियों को योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभ बताने के साथ ही अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने हेतु लाभार्थियों को प्रोत्साहित कर पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।

पंचायत समिति में प्रस्तुत करें आवेदन

ग्राम पंचायत कटसूरा व देवपुरी के ग्राम विकास अधिकारियों को आवेदन पत्र पूर्ण करवाकर तत्काल स्वीकृति हेतु पंचायत समिति कार्यालय में प्रस्तुत करने को निर्देशित किया गया।

read more: एक दिन में 11 भूखंडों से मिले 6.24 करोड़