अजमेर

मॉकड्रिल: राजस्थान में पटरी से उतरे ट्रेन के दो कोच, सूचना मिलते ही प्रशासन और रेलवे में मचा हड़कंप

मदार रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार सुबह जयपुर-बांद्रा ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। सूचना मिलते ही प्रशासन और रेलवे में हड़कंप मच गया। पुलिस सहित राहत-बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले, हालांकि यह मॉकड्रिल का हिस्सा होने से सभी ने राहत की सांस ली।

less than 1 minute read
Sep 22, 2022

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अजमेर। मदार रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार सुबह जयपुर-बांद्रा ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए। हादसे में 30 जने घायल होने और एक यात्री की मौत की सूचना मिलते ही प्रशासन और रेलवे में हड़कंप मच गया। पुलिस सहित राहत-बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले, हालांकि यह मॉकड्रिल का हिस्सा होने से सभी ने राहत की सांस ली।

बुधवार सुबह सूचना मिली कि जयपुर-बांद्रा ट्रेन के दो कोच पटरी से उतरकर एक-दूसरे पर चढ़ गए। इस पर डीआरएम नवीन परसुरामका, एनडीआरएफ प्रभारी योगेश कुमार मीणा, एडीआरएम संदीप सिंह चौहान, वरिष्ठ डीएसओ विजेंद्र सिंह, डीएससी अमिताभ, आरपीएफ के लक्ष्मण गौड़ भी मौके पहुंचे।

घायलों को पहुंचाया अस्पताल:
एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को इमरजेंसी खिड़की से बाहर निकाला। इन्हें स्ट्रेचर पर मेडिकल बेस कैंप पहुंचाया गया। मौके पर जुटी भीड़ को आरपीएफ और पुलिस ने खदेड़ा।

रेलवे रेस्पॉन्स टीम लेट लतीफ:
घटनास्थल पर स्थानीय लोग सबसे पहले पहुंचे। रेलवे रिस्पॉन्स टीम घटना के 35 मिनट बाद पहुची। रेलवे रिस्पॉन्स टीम को कोच की चद्दर काटने में परेशानी हुई। जबकि एनडीआरएफ व एसडीआरएफ, आरपीएफ महज 5 से 10 मिनट में पहुंच गई। सिविल डिफेंस टीम को पहुंचने में 20 से 25 मिनट लगे।

दुर्घटना में 8 सामान्य व 24 गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए। नियमित चलने वाली रेल सेवा किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं हुआ। मण्डल रेल प्रबंधक ने अधिकारियों व कर्मचारियों को बचाव कार्य तत्परता से करने के निर्देश दिए।

Published on:
22 Sept 2022 12:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर