
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 45;
-वैशाली नगर से आनासागर तक पक्के नाले का कार्य प्रगति पर
- कचरा रोकने को जंगले लगाए जाएंगे, दीवारें
-बेड क्षतिग्रस्त
अजमेर. वैशाली नगर क्षेत्र में पार्श्वनाथ कॉलोनी पुलिया से गुजरने वाले नाले को पक्का करने का कार्य प्रगति पर है। बारिश से पहले इसका अधिकांश कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। नाला निर्माण पर 5 करोड़ से अधिक राशि खर्च होगी। इसमें कचरा जाने से रोकने को जंगले लगाए जाएंगे ताकि गंदगी झील में नहीं गिरे।शहर के कई बड़े नाले क्षतिग्रस्त होने के कारण बारिश के दौरान उफन जाने से उनका पानी घरों में भर जाता है। मानसून में हर साल ऐसे हालात देखते हुए नालों की सफाई के साथ ही मरम्मत पर ध्यान दिया जा रहा है।
क्षतिग्रस्त था नालावैशाली नगर पार्श्वनाथ कॉलोनी के सामने मुख्य मार्ग पर पुलिया के नीचे बने बरसाती नाले में गंदा पानी भी जाने लगा था। नाले की दीवारें व बेड भी क्षतिग्रस्त था। आसपास से घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी इसमें जाने के बाद सीधे आनासागर झील में जा रहा था।
झील तक पहुंचता था बारिश का पानीआंतेड़, कैलाशपुरी,छतरी योजना, पार्श्वनाथ कॉलोनी, एलआईसी कॉलोनी सागर विहार व क्षेत्र के पहाड़ों से आने वाला पानी झील में जाने के लिए यह नाला बनाया गया था। पूर्व में इसकी काफी चौड़ाई थी लेकिन कई अतिक्रमण, मलबा व गंदगी के कारण यह मूल स्वरूप में नहीं रहा। अब इसे नए सिरे से बनाया जा रहा है।
आंकड़ों की जुबानीवैशाली पत्रिका कार्यालय से आनासागर झील तक निर्माणाधीन नाला
455 मीटर- लंबा9 मीटर- चौड़ा
5.10 करोड़ रुपए- लागत
Published on:
29 May 2025 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
