
Ajmer News: मदनगंज-किशनगढ़। गांधीनगर थाना पुलिस ने फरार लुटेरी दुल्हन समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सीआई सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस ने शादी के नाम पर रुपए लेकर लिव इन रिलेशनशिप की लिखा पढी कर परिजन को नशीला पदार्थ खिला फरार होने वाली लुटेरी दुल्हन (आरोपी महिला) समेत गैंग से जुड़े चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।
गांधीनगर थाना पुलिस टीम ने जयपुर के बगरू क्षेत्र के गांव सवाई जयसिंहपुरा निवासी हरिलाल उर्फ हरिराम कुमावत (47), झारखंड के जिला लोहरदगा, नारी नावहदी एवं हाल निवासी हरियाणा सेक्टर 28 चकरपुर निवासी सुधा सिंह उर्फ सुधा पाल (27) एवं जिला दिल्ली पश्चिम रघुवीर नगर टैगोर गार्डन के पास निवासी ऊषा गौतम जाटव (39), असम के जिला कर्बिग्लोंग पुलिस थाना अंजोकपानी के कायपानी क्षेत्र की गुंडा बस्ती निवासी बिरसा मुंडा आदिवासी (32) को गिरफ्तार कर लिया।
श्रीनगर रामपुरा बालाजी मंदिर के सामने लवेरा रोड निवासी पेशे से चालक धनराज वैष्णव ने 4 जनवरी को पुलिस को रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 1 सितंबर 2024 को भंवर पण्डित, हरिराम कुमावत, सुधा सिंह व बिरसा मुंडा ने उसके साथ 1 लाख 80 हजार रुपए में सुधा सिंह नाम की युवती से शादी करना तय कर दोनों पक्षों के बीच लिव इन रिलेशनशिप की लिखा पढी करवाई। सुधा ने 8 सितंबर को रात्रि के भोजन में नशीला पदार्थ मिलाकर खाना खिला दिया। इससे सभी घर वाले रात्रि में गहरी नींद में सो गए और वह रात्रि के समय गहने लेकर फरार हो गई।
Updated on:
07 Jan 2025 11:52 am
Published on:
07 Jan 2025 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
