
New Innovation: इंजीनियरिंग कॉलेज और पुलिस यूं करेंगे लोगों की खास मदद
रक्तिम तिवारी/अजमेर.
ऑनलाइन ठगी (online fraud) और साइबर क्राइम (cyber crime) के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज जल्द पुलिस और लोगों की मदद (help) करेगा। जिला पुलिस के साथ मिलकर कॉलेज जागरुकता अभियान चलाएगा। लोगों को ऑनलाइन (online fraud), ई-बिजनेस लेन-देन सहित अन्य मामलों में सुरक्षा फीचर्स की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए व्याख्यान, लघु नाटिका और प्रजन्टेशन दिए जाएंगे।
ऑनलाइन ट्रांजिक्शन को बढ़ावा देने के साथ ऑनलाइन क्राइम (online crime) भी बढ़ गया है। अजमेर भी इसमें पीछे नहीं है। यहां हर महीने ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। इनमें ठगों द्वारा बड़ी रकम उड़ाने के मामले ही पुलिस में दर्ज हुए हैं। छोटी रकम के कई मामलों में रिपोर्ट भी दर्ज नहीं होती है। ज्यादातर मामलों में लोगों द्वारा ठगों को ओटीपी और अन्य जानकारियां देने, सुरक्षा फीचर्स (security features) का इस्तेमाल नहीं करना सामने आया है। लिहाजा इंजीनियरिंग कॉलेज बड़ल्या ने जिला पुलिस के साथ मिलकर जागरुकता अभियान की योजना बनाई है।
ये है कॉलेज की योजना
-साइबर क्राइम, हैकर्स के बारे में आमजन को जागरुक करना
-मोबाइल/ऑनलाइन बैंकिंग, ई-बिजनेस में सावधानी बरतने की जानकारी
-बेकार के मोबाइल एप डाउनलोड नहीं करना
-बैंक और अन्य संस्थाओं के सुरक्षा फीचर्स की लोगों को जानकारी देना
-फर्जी कॉलर/ठगों से सावधान रहना, अहम सूचनाएं नहीं देना
-जिला पुलिस के साथ मिलकर नियमित जागरुकता अभियान
थोड़ी से चूक और बन जाते हैं शिकार
-फर्जी कॉलर की बातों में आकर बता देते हैं ओटीपी
-कर लेते हैं कॉलर से बैंक खाते के नंबर, पिन
-फंसते हैं ठगों के फर्जी क्रेडिट/डेबिट कार्ड बनाने के जाल में
-मोबाइल में सुरक्षा एप का नहीं करते इस्तेमाल
ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर क्राइम लगातार बढ़ रहा है। जिला पुलिस के साथ मिलकर जागरुकता अभियान चलाने की येाजना है। जल्द पुलिस अधीक्षक और उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर इसकी शुरुआत करेंगे।
उमाशंकर मोदानी, प्राचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज बड़ल्या
Published on:
28 Nov 2019 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
