19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

Loot: पिस्टल की नोक पर दुकान से लूटे 2 लाख कैश और शराब के कार्टन

जनाना अस्पताल रोड पर शराब की दुकान में लूटपाट । पुलिस ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज भी लिए।

Google source verification

अजमेर. शहर के जनाना अस्पताल रोड स्थित शराब की दुकान पर बुधवार तडक़े लूटपाट (loot at ajmer) हो गई। नकाबपोश लुटेरों ने पिस्टल की नोक पर पहले दुकानदार को बंधक बनाया। बाद में 2 लाख रुपए कैश और करीब तीन लाख रुपए के शराब (liquor) के कार्टन ले उड़े। इस मामले में क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज भी लिए।

Read More: Traffic Rule: शहर के अंदरूनी हिस्सों में वन-वे, पहले दिन परेशानी

जनाना अस्पताल रोड पर शराब अंग्रेजी-देशी शराब की दुकान (shop) है। बुधवार तडक़े करीब 2.30 बजे छह लुटेरे पिकअप लेकर दुकान पर पहुंचे। उन्होंने लोहे के एंगल और सरियों से दुकान का शटर ऊपर किया। अंदर सो रहे सेल्समैन मदनसिंह ने जब आवाज सुनकर हल्ला मचाया तो लुटेरों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

Read More: Good News: पॉलीटेक्निक स्टूडेंट्स के लिए बनेंगे ई-कंटेंट, होगा ये फायदा

पिस्तौल की नोक पर लूटपाट
मगन सिंह ने बताया कि चार लुटेरे सरियों-एंगल से शटर (shop shutter) ऊंचा कर दुकान में घुस गए। इनके मुंह पर नकाब बंधा था। दो लुटेरे पिकअप के पास बाहर ही खड़े रहे। उन्होंने अंदर आते ही उसे तीन-चार थप्पड़ रसीद किए। चारों लुटेरों ने उसे पिस्टल (pistol) दिखाकर कैश के बारे में पूछा। उसके इंकार करने पर उन्होंने फिर थप्पड़ रसीद कर काउन्टर (counter) के निकट कार्टन (carten) में रखा कैश ढूंढ लिया। इसमें रखे दो लाख रुपए कैश उठा लिया। इसके बाद उन्होंने दुकान से करीब तीन लाख रुपए के शराब के कार्टन भर लिए।

Read More: Theft case: दुकान के तोड़े ताले, सात हजार रुपए पार

पटक दिया कोने में
लुटेरों ने मगनसिंह से मारपीट (beat) कर उसे चादर ओढ़ाकर कोने में पटक दिया। लोहे के एंगल और सरिया को पकडऩे से उसके हाथों में चोट भी पहुंची। लुटेरों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया। साथ ही शोर मचाने पर पिस्टल से गोली मारने की धमकी दी।

Read More: RPSC: भरे पुस्तकालयाध्यक्ष और पशु चिकित्सा अधिकारी पद के लिए फार्म

धमकाया कॉलेज विद्यार्थियों को
मगनसिंह के अनुसार तडक़े दुकान खुली देखकर दो कॉलेज के विद्यार्थी (college students) भी दुकान के निकट पहुंचे। छात्रों को निकट पहुंचता देखकर लुटेरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। यह देखकर दोनों छात्र भाग गए। लुटेरे भी माजरा भांपकर वाहन सहित फरार (loot) हो गए। बाद में छात्र अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। उसने सामने दुकानदार का मोबाइल लेकर दुकान मालिक को मामले की जानकारी दी।