मदनगंज-किशनगढ़. किशनगढ़ के पास न्यू रेलवे स्टेशन(new Kishangarh station) पर डीएफसीसी ( dfcc news) के ट्रायल मालगाड़ी (goods train) का प्रारंभ 11 बजे एम डी अनुराग सचान ने किया। स्टेशन पर डीएफसीसी के एमडी ने रेवाड़ी जाने वाली मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
न्यू किशनगढ़ स्टेशन पर मुख्य समारोह
न्यू किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह 11 बजे डीएफसीसी ट्रैक पर पहली मालगाड़ी पहुंची । यहां से गाड़ी रेवाड़ी के लिए रवाना होगी। पहली यात्रा में मालगाड़ी तीन सौ किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करेगी। इस दौरान आयोजित होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि डीएफसीसी के एमडी अनुराम सचान थे ।
150 मीटर लम्बा स्टेशन
न्यू किशनगढ़ स्टेशन पर 150 मीटर लम्बा प्लेटफॉर्म बनाया गया है। प्लेटफॉर्म की ऊंचाई रेलवे के आम प्लेटफार्म से कम है। पटरी से इसकी ऊंचाई ज्यादा नहीं है। डीएफसीसी ट्रैक पर दौडऩे वाली गाड़ी की लम्बाई 750 मीटर बताई जा रही है।
लगातार शिफ्ट होगी गाडिय़ां
डीएफसीसी ट्रैक पर संचालन शुरू होने के बाद धीरे-धीरे मालगाडिय़ों को शिफ्ट किया जाएगा। इससे रेलवे की यात्री गाडिय़ों का संचालन भी सुगम होगा।
सौ किलोमीटर प्रतिघंटा रफ्तार
मालगाड़ी सौ किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलेगी। वह मदार से रेवाड़ी की दूरी करीब तीन से चार घंटे में तय कर लेगी। इस दौरान उसे कहीं रूकना नहीं पड़ेगा।