नालों की सफाई की आई याद अजमेर. नगर निगम की ओर से शहर के करीब छोटे बड़े 300 नालों की सफाई कार्य शुरू कर दिया है बड़े नालों में पोकलेन मशीनें लगा कर नालों को साफ करने का दावा किया है वहीं छोटे बड़े नालों को मानवीय श्रम भी लगाया है लेकिन अब भी कई नाले […]
नालों की सफाई की आई याद
अजमेर. नगर निगम की ओर से शहर के करीब छोटे बड़े 300 नालों की सफाई कार्य शुरू कर दिया है बड़े नालों में पोकलेन मशीनें लगा कर नालों को साफ करने का दावा किया है वहीं छोटे बड़े नालों को मानवीय श्रम भी लगाया है लेकिन अब भी कई नाले अछूते हैं।
निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पृथ्वीराज सिंह जोधा ने बताया कि शहर के बड़े नालों में शुमार काजी के नाले का बाबा की बैरी से लेकर शास्त्री नगर, सिविल लाइन अजमेर हॉिस्प्टल तक पोकलेन मशीन से सफाई कार्य पूर्ण किया गया है।
इसी प्रकार तोपदड़ा से बिहारी गंज तक के नाले की सफाई प्रथम चरण में की है। ब्रह़मपुरी का नाला व इससे आगे तोपदड़ा के नाले की सफाई अभी बाकि है। डॉ जोधा का दावा है कि एक माह में सभी नालों को पूर्णतया साफ कर लिया जाएगा।
आंकड़ों की नजर में
294 - कुल नाले छोटे बड़े
91 - नाले साफ किए
55 - कार्य चल रहा
----------------------
जेसीबी के जरिए साफ होने वाले नाले
83 - कुल नाले
16 - साफ हो चुके
11 - कार्य प्रगति पर।