16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाला साफ नहीं है तो दें निगम को हैल्पलाइन पर दें सूचना !

– आयुक्त ने बारिश पूर्व किया नालों का तीसरी बार निरीक्षण  अजमेर. शहर के कोई भी नाला कचरे से भरा पाया जाता है तो इसकी सूचना सीधे निगम प्रशासन को की जा सकती है। नगर निगम द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जारी किया जाएगा। ताकि कहीं कोई भी नाला यदि साफ नहीं हुआ है तो आमजन इसकी […]

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

May 21, 2025

nigam news

nigam news

- आयुक्त ने बारिश पूर्व किया नालों का तीसरी बार निरीक्षण

अजमेर. शहर के कोई भी नाला कचरे से भरा पाया जाता है तो इसकी सूचना सीधे निगम प्रशासन को की जा सकती है। नगर निगम द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जारी किया जाएगा। ताकि कहीं कोई भी नाला यदि साफ नहीं हुआ है तो आमजन इसकी शिकायत हेल्पलाइन नम्बर पर कर सकते हैं। निगम आयुक्त देशलदान ने बुधवार को छोटे बड़े नालों का निरीक्षण किया। निगम प्रशासन ने शहर के 80 प्रतिशत नाले साफ करने का दावा किया है। नालों की सफाई के बाद तोडी गई दीवारों रिपेयरिंग कराने के भी निर्देश आयुक्त ने जारी किए।

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पृथ्वीराज सिंह जोधा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी छोटे बड़े नालों का निरीक्षण किया गया व संबंधित सफाई निरीक्षक को दिशा निर्देश दिए गए। प्रमुख रूप से सीवरेज से जोड़े गए नालों काजी का नाला, अप्सरा मेंशन का नाला, रीजनल कॉलेज चौराहा का नाला, महावीर कॉलोनी के नालों की िस्थति देखी व इन्हें बारिश से पहले शत प्रतिशत साफ करने के निर्देश दिए। सर्कल 9, 7, 6, 5, 4, 3, 2, 1 के विभिन्न नालों का निरीक्षण किया।

एक सप्ताह में सभी नाले साफ करने के निर्देश

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जोधा ने बताया कि एक सप्ताह में अजमेर शहर के सभी नाले साफ करने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में 85 प्रतिशत नाले साफ हो चुके हैं।

- श्रमिकों के जरिए 294 में से 260 नाले साफ- मशीनों के जरिए 83 नालों में से 55 नाले साफ

सफाई में आ रही बाधाएं हटाएंगे

आयुक्त ने नालों की सफाई के काम में अवरोध बनी पीएचर्डडी की पाइप लाइन, टाटा पावर की केबल को हटाने लिए स्वास्थ्य अधिकारी को सम्बन्धित विभाग से बात कर हटाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य अधिकारी ऐसे केबल या पाइप लाइनें जो नालों से गुजर रहीं हैं उनकी सूची तैयार करेंगे।