स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पृथ्वीराज सिंह जोधा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी छोटे बड़े नालों का निरीक्षण किया गया व संबंधित सफाई निरीक्षक को दिशा निर्देश दिए गए। प्रमुख रूप से सीवरेज से जोड़े गए नालों काजी का नाला, अप्सरा मेंशन का नाला, रीजनल कॉलेज चौराहा का नाला, महावीर कॉलोनी के नालों की िस्थति देखी व इन्हें बारिश से पहले शत प्रतिशत साफ करने के निर्देश दिए। सर्कल 9, 7, 6, 5, 4, 3, 2, 1 के विभिन्न नालों का निरीक्षण किया।
एक सप्ताह में सभी नाले साफ करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जोधा ने बताया कि एक सप्ताह में अजमेर शहर के सभी नाले साफ करने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में 85 प्रतिशत नाले साफ हो चुके हैं।
– श्रमिकों के जरिए 294 में से 260 नाले साफ- मशीनों के जरिए 83 नालों में से 55 नाले साफ सफाई में आ रही बाधाएं हटाएंगे आयुक्त ने नालों की सफाई के काम में अवरोध बनी पीएचर्डडी की पाइप लाइन, टाटा पावर की केबल को हटाने लिए स्वास्थ्य अधिकारी को सम्बन्धित विभाग से बात कर हटाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य अधिकारी ऐसे केबल या पाइप लाइनें जो नालों से गुजर रहीं हैं उनकी सूची तैयार करेंगे।