
nigam news
- कई सघन इलाकों में अब भी ठेलों का जमावड़ा, अतिक्रमण
अजमेर. शहर के कई इलाकों में अब सड़कों के फुटपाथ खुले-खुले नजर आने लगे हैं। इससे राहगीरों को आसानी व यातायात सुगम हो रहा है। नगर निगम को पिछले कई दिनों से सड़क किनारे अस्थायी ठेले नॉन वेंडिंग जोन में निरंतर खड़े होने की शिकायते मिल रही थीं। इस पर निगम आयुक्त के निर्देश पर अस्थायी अतिक्रमण प्रभारी श्वेता चौधरी के नेतृत्व में नरेन्द्र सिंह व गुमान सिंह की टीम ने शहर के कई इलाकों में ठेले-गुमटियों वालों से एक सप्ताह तक समझाइश की। जिसके बाद कई ठेला संचालकों ने फुटपाथ खाली कर दिया। जबकि कुछ अब भी डटे हैं।
समझाइश से सुधरे हालातराजस्थान पत्रिका की टीम को बुधवार को क्रिश्चियनगंज क्षेत्र में मॉल के बाहर फुटपाथ खाली नजर आए। इसी तरह सूचना केंद्र, अग्रसेन सर्कल, मित्तल अस्पताल के सामने, रीजनल कॉलेज के आसपास तथा इंडिया मोटर्स, ब्यावर रोड,आगरा गेट आदि इलाकों में खड़े ठेला संचालकों की समझाइश करने के साथ ही कुछ ठेले जब्त किए गए।
मुख्य मार्ग पर सब्जी वालों का डेरा
वैशाली नगर में मानसिंह होटल से हाट बाजार व बीकानेर मिष्ठान भंडार के आगे मुख्य मार्ग पर दोनों ओर दोपहर से ही ठेले आदि जम जाते हैं। जिससे यहां आने वाले ग्राहकों के वाहन खड़े होते हैं। वैशाली नगर पुलिया की दीवार पर सब्जी के ठेले लग जाते हैं। यहां तेज गति से यातायात चलता है। ऐसे में हादसे की संभावना बनी रहती है। निगम मुख्य मार्ग पर खड़े ठेलों की जब्ती आगामी दिनों में करेगा।
Published on:
04 Jun 2025 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
