8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोकलेन मशीन के लिए तोड़ी गई नालों की दीवारों की अब होगी मरम्मत

– मानसून सिर पर, मरम्मत कार्य हो सकता है बाधित + – निगम अधिकारियों के दल ने किया निरीक्षण अजमेर. नगर निगम ने शहर के कई नालों की क्षतिग्रस्त दीवारों के तत्काल मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। दरअसल इन नालों की सफाई के लिए पोकलेन व जेसीब मशीनों को नालों में उतारने के […]

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jun 18, 2025

nigam news

nigam news

- मानसून सिर पर, मरम्मत कार्य हो सकता है बाधित +

- निगम अधिकारियों के दल ने किया निरीक्षण

अजमेर. नगर निगम ने शहर के कई नालों की क्षतिग्रस्त दीवारों के तत्काल मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। दरअसल इन नालों की सफाई के लिए पोकलेन व जेसीब मशीनों को नालों में उतारने के लिए कई जगह दीवारों को क्षतिग्रस्त किया था लेकिन इनकी मरम्मत दोबारा नहीं की गई।निगम आयुक्त देशलदान के निर्देशों पर स्वास्थ्य अधिकारी पृथ्वीराज सिंह जोधा, अधिशाषी अभियंता आकांक्षा सोनी, रमेश चौधरी आदि की टीम ने शहर के बड़े नालों का निरीक्षण मंगलवार से किया जो बुधवार को पूर्ण हुआ। इसमें कई नालों की दीवारें क्षतिग्रस्त पाई गईं। नालों की दीवारें तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए।

कई नालों की दीवारें क्षतिग्रस्त

इनमें एस्कैप चैनल का निरीक्षण तोपदड़ा स्कूल से सेंटपॉल, अलवर गेट, काजी के नाले का विष्णु मंदिर जवाहर नगर, गौकुल डेयरी के पास तथा आदर्श नगर क्षेत्र में आड़ी पुलिया, नवजीवन हॉस्पिटल के पास, मनुहार गार्डन के सामने से गुजर रहे नालों की दीवारें क्षतिग्रस्त पाई गईं। दर असल इन बड़े नालों की सफाई के लिए पोकलेन व जेसीबी नालों में उतारी गई। सफाई के बाद तोड़ी गई दीवारों की मरम्मत नहीं की गई। जिससे बारिश में आबादी क्षेत्रों में जलभराव का खतरा हो गया था। निगम आयुक्त ने दौरे के बाद अधिकारियों को तत्काल इन दीवारों की मरम्मत के निर्देश दिए।