
nigam news
- विधायक अनिता भदेल ने निगम आयुक्त के साथ निरीक्षण कर खामियां बताई
- कई क्षेत्रों में जलभराव व टूटे नालों व जलभराव की समस्या से अवगत कराया
अजमेर. दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों नालों के हाल बदतर हैं। कई नाले क्षतिग्रस्त तो गंदगी से भरे हैं वहीं कई नालों की दीवारें टूटी होने के कारण जलभराव की समस्याएं गहरा गई हैं। एक ओर निगम ने शहर भर के नालों को साफ करने का दावा किया है वहीं सीवरेज व अधूरी सड़क निर्माण की समस्याएं सामने आईं। रविवार को विधायक अनिता भदेल व नगर निगम आयुक्त देशलदान सहित अन्य अधिकारियों के दल ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के नालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में विधायक भदेल ने क्षेत्र के प्रमुख नालों की ििस्थति से आयुक्त को अवगत कराया व वर्षा पूर्व इनकी मरम्मत व सफाई के लिए निर्देश दिए।
विधायक भदेल ने बताया कि दक्षिण क्षेत्र के इलाकों में जलनिकासी की समस्या है। समुचित सफाई न होने, अधूरे निर्माण कार्यों, क्षतिग्रस्त नाले तथा अतिक्रमण के कारण गंदा पानी सड़कों पर फैलने से क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। विधायक ने कच्चे नालों को पक्का करने, क्षतिग्रस्त नालों की मरम्मत, नालों की शीघ्र सफाई व अतिक्रमण हटाने व जल निकासी के लिए मड पंप लगाने के निर्देश दिए।
इन जगहों पर विकट समस्या, कराएं कार्य
आदर्श डिग्री कॉलेज के पास नाला निर्माण व सफाई , सिंधु वाडी कच्चे नाले को पक्का करने, राजेन्द्र स्कूल के सामने नाले की दीवार बनवाने, फरीदाबाद कॉलोनी में नाले की दीवार बनवाने, न्यू गोविन्द नगर गेट के सामने नाले की पुलिया की सफाई, मीणा बस्ती में नाले पर हुए अतिक्रमण को हटवाने, अजयनगर बालाजी फार्म हाउस के पीछे उदय नगर में जल भराव, सुभाष नगर एलसी नं. 1 फाटक के पास नाले की सफाई , खानपुरा रोड मुख्य सड़क पर डाली जा रही सीवरेज लाइन का कार्य तेजी से करवाने जैसे मुद्दों पर ध्यान दिलाया गया।
इसी प्रकार सुभाष नगर चुंगी चौकी से मेडिकल से लेकर सोमानी की दुकान तक नाली बंद होने, कपिल नगर गली नं. 1, 2 व 25, सुभाष नगर गली नं. 12 में जलभराव, गढ़ी डिस्पेंसरी के सामने जलभराव, एयू बैंक आदर्श नगर के पीछे बरसाती नाले की मरम्मत , सुभाष नगर के कपिल नगर, राजीव नगर, आकाश विहार कॉलोनी में सीवरेज लाइन के पश्चात सड़क निर्माण शीघ्र कराने के निर्देश दिए। गढ़ी मालियान में सीवरेज के बाद सड़क निर्माण कार्य, मामा होटल के पास वाले नाले की क्षतिग्रस्त दीवार, खादी भंडार तक नाले की सफाई , माखूपुरा मुख्य गांव एवं पटेल कॉलोनी में सीवरेज लाइन के बाद सड़क निर्माण, बिहारी गंज नाले से लेकर मनुहार गार्डन की पुलिया तक नाले की सफाई की समस्या बताई गई।
यहां बारिश के दौरान जल भराव
सेंट पॉल स्कूल के सामने जल भराव की समस्या. मेयो लिंक रोड से 9 नं. पट्रोल पम्प के मध्य कार्य की सुस्त गति,पालबीचला जैन मंदिर वाली गली, चांद हलवाई से गुलाबबाड़ी मुख्य मार्ग ,तेजाजी की देवली तक, गुलाबबाड़ी फाटक से मधु डेयरी तक कमल मित्तल के मकान से पुल के दोनों तरफ चुंगी तक जल भराव की समस्या की ओर ध्यान दिलाया गया।
अन्य कार्यमदार टेम्पो स्टैंड के पास सीवरेज लाइन डालने के बाद 6 महीने से सड़क निर्माण नहीं , मदार पावर हाउस के सामने सरिता विहार की दोनों गलियों में सीवरेज के बाद सड़क नहीं बनाई, नाका मदार से आम के तालाब को जाने वाले नाले की सफाई राज वेल्डिंग के सामने वाला नाला अलवर गेट, बालाजी फार्म हाउस के बाहर वाला नाला अजयनगर रोड, रामगंज थाने के सामने नाला कनेक्ट करने तथा हटुण्डी रोड पर नाला निर्माण कार्य जल्द कराने के लिए निर्देश दिए गए।
Published on:
29 Jun 2025 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
