13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nikya chunav: यहां 87 वोट डाल देते तो हो जाता 100 प्रतिशत मतदान

इस नगर पालिका में मात्र 87 लोगों ने नहीं डाले वोट  

2 min read
Google source verification
यह है प्रदेश  की सबसे छोटी नगर पालिका

यह है प्रदेश की सबसे छोटी नगर पालिका

अजमेर. अजमेर जिले की नसीराबाद नगर पालिका में शनिवार को सर्वाधिक 91.67 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर कुल मतदाताओं में से केवल 87 मतदाता ऐसे थे जो वोट डालने नहीं आ पाए, शेष सभी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। नसीराबाद में पहली बार नगर पालिका चुनाव हुए हैं।

नसीराबाद नगर पालिका प्रदेश की सबसे छोटी नगर पालिका है। यहां 20 वार्ड में कुल 1044 मतदाता हैं, जिसमें से 957 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इतना ही नहीं यहां पर दो वार्डो में तो शत-प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान के दौरान एक फर्जी मतदान करने आए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

नसीराबाद नगरपालिका के चुनाव गोविन्द सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय और जवाहर नवोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान केन्द्र बनाए गए। इसमें 10-10 मतदान बूथ बनाए गए। मतदाता कम होने के कारण अधिकांश मतदान केन्द्रों पर दोपहर 2 बजे बाद नाममात्र के मतदाता मतदान करने पहुंचे। सुबह 10 बजे तक 35.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके बाद दोपहर एक बजे तक 73.95 प्रतिशत, अपराह्वन 3 बजे तक 83.81 प्रतिशत और शाम 5 बजे तक 91.67 प्रतिशत मतदान हुआ।
इन वार्डो में शत-प्रतिशत मतदान

नसीराबाद नगर पालिका के दो वार्डो में शत-प्रतिशत मतदान हुआ। नगर पालिका के 8 में 23 में 23 और 9 वार्ड में 18 में से 18 मतदाताओं ने मतदान किया।

दो बजे नाममात्र के मतदाता पहुंचे

प्रदेश की सबसे छोटी और सबसे कम मतदाता वाली नगर पालिका होने के कारण नगरपालिका के 19 वार्डो में दहाई के अंक में मतदाता थे। सिर्फ 20 वार्ड में सर्वाधिक 129 मतदाता है। इसके कारण स्थिति यह हो गई की कई बूथों पर दोपहर 11 बजे तक अधिकांश मतदान हो चुका था। बूथों पर पोलिंग पार्टी खाली बैठी रही। दोपहर तीन बजे बाद बूथ नम्बर 12 में मात्र 3, 14 में 3, 15 में 7 और वार्ड 16 में मात्र 12 ही कुल मतदाताओं में से मतदान के लिए शेष रहे थे। वार्ड 6, 8 और 9 में तो 12 बजे तक अधिकांश वोटिंग हो चुकी थी। पोलिंग पार्टी मतदाताओं को इंतजार करती रही।