
अब डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने महिला कर्मी पर दर्ज कराया मुकदमा
अजमेर. अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला संविदा कर्मी पर जबरदस्ती वसूली करने व ब्लैकमेल कर धमकाने का मामला दर्ज कराया है। रामगंज थाना पुलिस ने चौधरी की शिकायत पर प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 4 अक्टूबर को उसके चेम्बर में निजी सचिव शिवराज भादू मौजूद थे जबकि कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रतापसिंह चैम्बर में आ जा रहे थे। तभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रमेश एक महिला को लेकर मेरे चैम्बर में आया, जिसके हाथ में प्रार्थना पत्र था। उसने परिचय देते हुए अन्य कर्मचारी द्वारा उसको परेशान करने व उसका वेतन नहीं बढ़ाने की पीड़ा जाहिर की। चौधरी ने प्रार्थना-पत्र पर टिप्पणी पेश कर एमडी के पास भेज दिया। एमडी से इंटरकॉम पर बात करते हुए महिला कर्मचारी की समस्या पर विचार के लिए कहा। तब एमडी ने बताया कि महिला का कार्यालय में सही काम नहीं करने से उसे नौकरी से निकाल दिया था।
नौकरी में लो या दस लाख दो!
चौधरी ने शिकायत में बताया कि 4 अक्टूबर के तीन-चार दिन बाद युवती ने उन्हें फोन करते हुए धमकी दी कि उसको नौकरी से हटा दिया है। ऐसे में वह उनके खिलाफ छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर फंसाएगी वह उसे या तो नौकरी पर पुन: ले या 10 लाख रुपए दे। तब उन्होंने युवती की बात को गंभीरता से नहीं लेते हुए टाल दिया लेकिन 4 दिन पहले वह डेयरी से निकलकर घर के लिए रवाना हुआ तो महिला बाहर मिल गई। उसने धमकी को दोहराया। चौधरी ने बताया कि यह स्पष्ट है कि युवती उन्हें ब्लैकमेल कर झूठा फंसाना चाहती है।
इनका कहना है...
डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने महिला कर्मी की ओर से नौकरी पर रखने या 10 लाख रुपए की डिमांड करते हुए मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी की शिकायत दी। मामले में प्रकरण दर्जकर अनुसंधान किया जा रहा है।
-गोमाराम, थानाप्रभारी रामगंज
Published on:
25 Oct 2019 04:00 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
