17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब झील में उतारी पोकलेन और जेसीबी मशीन, सफाई शुरू

राजस्थान पत्रिका : खबर का असर (28 अगस्त को प्रकाशित) आनासागर में किनारे से हटा रहे कचरा और मलबा आनासागर झील के किनारे जमा कचरे को साफ करने के अभियान के तहत अब पोकलेन और जेसीबी मशीन से सफाई शुरू कर दी गई है। सफाई के दौरान अब झील मलबा से भी हटाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Sep 09, 2023

अब झील में उतारी पोकलेन और जेसीबी मशीन, सफाई शुरू

अब झील में उतारी पोकलेन और जेसीबी मशीन, सफाई शुरू

अजमेर. आनासागर झील के किनारे जमा कचरे को साफ करने के अभियान के तहत अब पोकलेन और जेसीबी मशीन से सफाई शुरू कर दी गई है। सफाई के दौरान अब झील मलबा से भी हटाया जाएगा। निगम आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि झील का जलस्तर कम होने के कारण चौपाटी के आस-पास लोगों ने कचरा व गंदगी डालना शुरू कर दिया। इससे झील फिर से दूषित होने लगी। इसकी जानकारी मिलने पर निगम ने यहां सफाई अभियान शुरू किया। पोकलेन मशीन गौरव पथ स्थित जी मॉल के पीछे से उतार कर झील के किनारे जमा कचरे और प्लास्टिक को हटाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। सागर विहार पाल तक सफाई की जाएगी।कचरे को तत्काल ट्रेक्टर-ट्रॉली की मदद से उठाया जा रहा है, ताकि मौके पर कचरे के ढेर जमा नहीं हों। शनिवार को पुरानी चौपाटी स्थित नांदेश्वर मंदिर के सामने क्रेन से एक छोटी पोकलेन और जेसीबी झील में उतारी गई। इन मशीनों से पुरानी चौपाटी से नई चौपाटी तक सफाई की जाएगी।

अगले चरण में पुष्कर रोड रीजनल कॉलेज के सामने होगी सफाईबड़ी पोकलेन मशीन सागर विहार तक सफाई का पश्चात पुष्कर रोड स्थित वृंदावन गार्डन के पास नई चौपाटी पर उतरी जाएगी। निगम स्तर पर झील के किनारे जमा कचरे को साफ किया जा रहा है। पिछले दिनों निगम की स्वास्थ्य शाखा की ओर से 30 सफाईकर्मियों ने प्लास्टिक की थैलियां एवं कचरा एकत्र बाहर निकाला गया था।

मलबा उठे तो झील की भराव क्षमता बढ़ेक्षेत्रीय निवासियों पेटि्रक, ऑस्कर व सुनील विलियमसन ने बताया कि केवल कचरा साफ करना पर्याप्त नहीं होगा। जब मशीन अंदर उतार ली गई है तो पांच फीट तक मलबा व निर्माण सामग्री भी खोदकर बाहर निकाली जानी चाहिए, जिससे झील की भराव क्षमता बढ़े व पानी चौपाटी तक पहुंच सके तभी झील की सुंदरता बरकरार रहेगी।