30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोल्हापुर डेयरी के अधिकारियों ने की अजमेर डेयरी प्लांट व प्रोडक्टों की सराहना

किया अजमेर डेयरी प्लांट का भ्रमण डेयरी अध्यक्ष् रामचन्द्र चौधरी ने किया अभिनन्दन

2 min read
Google source verification
milk products

milk products

अजमेर. महाराष्ट्र की कोल्हापुर डेयरी के अधिकारियों एंव पदाधिकारियाें ने रविवार को अजमेर डेयरी प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होनें अजमेर डेयरी के प्लांट को बहुत आधुनिक प्लांट बताया एवं अजमेर डेयरी प्लांट द्वारा निर्मित उच्च गुणवत्ता प्रोडेक्ट की सराहना की। अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने अतिथियों का अभिनंदन किया। कोल्हापुर डेयरी के पदाधिकारियों ने अजमेर डेयरी द्वारा स्वच्छता से किए गए कायोZ की भी तारिफ की। इस कोल्हापुर डेयरी पूर्व चेयरमैन एंव वर्तमान डायरेक्टर अरुण गणपतराव डोगले, डायरेक्टर अजित शशिकांत नारके, एमडी योगेश गोपाल गोडबोले, मैनेजर सीपीएफ वाई.डी.पाटिल, असिस्टेंट मैनेजर सीपीएाफ एम.आर.देशमुख तथा यू.पी.मगदुम उपिस्थत थे। अजमेर डेयरी से उप प्रबन्धक राम लाल चौधरी, लादू राम चौधरी, एल.के.रात्रा,राजेश अग्रवाल तथा रमेश मलिक उपिस्थत थे।

मेडिकल कॉलेज और सर्जिकल ब्लॉक का कलक्टर ने किया निरीक्षण
-अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश
अजमेर.जिला कलक्टर एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अंश दीप ने गुरुवार को कायड़ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन तथा जेएलएन अस्पताल में बनाए जा रहे सर्जिकल ब्लॉक का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होनें इस दौरान प्राधिकरण आयुक्त अक्षय गोदारा तथा प्राधिकरण अभियंताओं से प्रोजेक्ट की जानकारी भी ली। इस दौरान एक्सईएन साहिब राम जोशी तथा अन्य अभियंता भी मौजूद रहे। मेडिकल कॉलेज भवन तथा सर्जिकल ब्लॉक का निर्माण अजमेर विकास प्राधिकरण कर रहा है।

सर्जिकल ब्लॉक

यह जेएलएन अस्पताल परिसर में बनाया जा रहा है। मल्टीस्टोरी सर्जिकल ब्लॉक निर्माण 45 करोड़़ रुपए खर्च होंगे। इसमें अजमेर विकास प्राधिकरण 8 करोड, डीएमएफटी 20 करोड, अजमेर स्मार्ट सिटी द्वारा 12 करोड़ एवं मेडिकल शिक्षा विभाग द्वारा 5 करोड़ की हिस्सा राशि निर्धारित की गई है। निर्माण कार्य के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण को कार्यकारी एजेन्सी बनाया गया है।

मेडिकल कॉलेज

मेडिकल कॉलेज निर्माण पर 192.91 करोड़ खर्च किए होने हैं। पुष्कर बाईपास रोड, कायड़ में 22.48 हेक्टेयर भूमि प्राधिकरण ने इसके नि:शुल्क उपलब्ध करवाई है। निर्माण के लिए प्राधिकरण को कार्यकारी एजेन्सी नियुक्त किया गया है। प्राधिकरण ने मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए पहले फजे में राशि 145.94 करोड़ का वर्क ऑर्डर जारी किया है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग