
redio
On a . . .-
अजमेर. अब सरकारी नौकरी, योजनाओं, मुद्दों, कैरियर Naukri-advice और मनोरंजन entertainment से जुड़ी जानकारी सिर्फ एक मिस्ड कॉल missed call पर। यह सब मिलेगा राज्य सरकार, यूएनएफ पी, और जीवन आश्रम संस्था के मिस्ड कॉल वाले रेडियो 'नौबत बाजाÓयह मोबाइल रेडियो चैनल मिस्ड कॉल देने वाले कॉलर का अपने 15 मिनिट के कैप्सूल में भरपूर मनोरंजन करता है और साथ ही सामाजिक संदेश भी देता है। पर। इसके लिए आपको सिर्फ 7733959595 पर मिस्ड कॉल करना है। इसके बाद आपके पास नौबत बाजा से कॉल आएगा। जिस पर मिलेगी यह सारी जानकारियां।
जीवन आश्रम संस्था की राधिका शर्मा ने बताया कि देश भर में विभिन्न विषयों पर सामाजिक जागरूकता में रेडियो, टेलिविजन, इंटरनेट तथा सोशल मीडिया की भूमिका अहम हो चली है। इन्ही सब संचार माध्यमों को आपस में मिलाकर एक अनोखी पहल राजस्थान में की जा रही है। जिसे नौबत बाजा मिस्ड कॉल वाला रेडियो नाम दिया गया हैै। इसमें मोबाइल फ ोन और रेडियो चैनल दोनों को जोड़ा गया है। इसमें 7733959595 नम्बर पर मिस्ड कॉल करना होता है। जिसके बाद अन्य नंबर से कॉल आने पर 15 मिनिट तक पसंदीदा गाने या कोई मनोरंजक कार्यक्रम के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, लैंगिक समानता, बाल विवाह, स्वच्छता जैसे विषयों पर संदेश दिया जाता है। सरकार के महिला व बाल विकास, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, चिकित्सा व स्वास्थ्य शिक्षा विभाग आदि इससे जुड़े हुए हैं जो विभागों से जुड़ी नवीनतम जानकारी भी इस प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं।
इस प्लेटफॉर्म का बड़ा फ ोकस किशोर-किशोरियों पर है। युवा होते किशोर कई मुद्दों पर अभिभावकों से खुलकर चर्चा नहीं कर पाते। ऐसे में कई तरह की मानसिक समस्याएं हो जाती हैं। ऐसे में उन्हें भी खुद को दूसरों से साझा करने को एक मंच दिया गया है।
Published on:
15 Dec 2020 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
