20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर में खुलेआम हो रही जिस्मफरोशी, रोज रात को लगता है इनका बाजार

रामप्रसाद घाट, शहर का व्यस्तम मार्ग। जहां रात दस बजे तक आम आदमी की चहल-पहल नजर आती है लेकिन रात गहराने के साथ ही किरदार बदल जाते हैं।

2 min read
Google source verification

image

ajay yadav

Sep 09, 2016

prostitution

prostitution

रामप्रसाद घाट, शहर का व्यस्तम मार्ग। जहां रात दस बजे तक आम आदमी की चहल-पहल नजर आती है लेकिन रात गहराने के साथ ही किरदार बदल जाते हैं। यहां बेखौफ घूमते नजर आते है कथित किन्नर और उनके ग्राहक। रोक-टोक पर यह लोग अश्लील हरकत के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। खास बात यह है कि सारी रात चलने वाले बदनाम बाजार में पुलिस का चेहरा कहीं नजर नहीं आता।

रात 10.30 बजते ही रामप्रसाद घाट और महावीर सर्किल को जोडऩे वाले मार्ग पर अनैतिक गतिविधियां परवान चढऩे लगती हैं। युवतियों के वेश में नकली किन्नर वाहन चालकों को रोकने के भद्दे इशारे करते हैं। जिसने ब्रेक लगाए उससे सौदेबाजी का खेल चलता है। सौदा पटते ही कथित किन्नर उसके साथ हो जाता है। जो नहीं पटा उसे भद्दी गालियों का सामना करना पड़ता है।

यह क्रम देर रात दो से तीन बजे तक चलता है। इस सब में कुछ मनचले भी शामिल हो जाते हैं जो रातभर बाजारों में दुपहिया वाहन दौड़ा कर नकली किन्नरों से छेडख़ानी करते हैं। खुलेआम चलने वाले इस अनैतिक कृत्य को को रोकने के लिए न तो पुलिस का गश्ती दल पहुंचता है न ही संबंधित थाना पुलिस। ऐसे में नकली किन्नर बेखौफ होकर सड़क पर अश्लीलता फैलाते रहते हैं।

..और उतार दिए कपड़े

गुरुवार रात पत्रिका टीम ने रामप्रसाद घाट लिंक रोड के हालात देखते हुए हालात बदतर नजर आए। सौदेबाजी करते हुए नकली किन्नरों से कुछ मनचलों ने छेडख़ानी कर दी तो एक ने अपने कपड़े उतार दिए। नकली किन्नर की हरकत देखकर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही थम गई। यह क्रम देर रात तक चलता रहा।

गंज-कोतवाली की सरहद

रामप्रसाद घाट लिंक रोड पर देर रात जमने वाला बाजार दो थानों की सरहद है। लिंक रोड पर रामप्रसाद घाट और सुभाष उद्यान के बीच का हिस्सा गंज और कोतवाली थाने की सरहद है। जिससे इस क्षेत्र में दोनों थाने की पुलिस गश्त करने से बचती है। गौरतलब है कि पूर्व में भी रोक-टोक करने पर कथित किन्नर आक्रोषित होकर पुलिस के जवान पर हमला कर चुके हैं।


ये भी पढ़ें

image