
भूपेन्द्र सिंह
अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom में विभिन्न पदों पर होने वाली भर्ती में मास्टर ऑफ बिजनेस एडिमिनिस्टे्रशन (एमबीए) mba की स्पेशलाइजेशन डिग्री की अड़चन को राज्य सरकार ने समाप्त कर दिया है। अब सामान्य एमबीए डिग्रीधारी अभ्यार्थी भी निगम में उकाउंटेंट तथा कार्मिक अधिकारी (पीओ) के पद के लिए आवेदन कर सकेगा। अब तक इन पदों के लिए क्रमश: एमबीए फाइनेंस की डिग्रीधरी तथा भी एमबीए एचआर की स्पेशलाइजेशन डिग्रीधारी ही आवेदन कर सकते थे। पूर्व में एमबीए की डिग्री एमबीए सेल्स, एमबीए एचआर, एमबीए फाइनेंस के नाम से जारी होती थी लेकिन अब केवल एमबीए के नाम से जारी हो रही है। कई आवेदकों ने एमबीए की डिग्री एमबीए सेल्स, एमबीए एचआर, एमबीए फाइनेंस की डिग्रियों भी लगाई है। ऐसे में किस डिग्री पर विचार किया जाए। इस मामले को लेकर अजमेर विद्युत वितरण निगम ने आवेदकों की डिग्री व मार्कशीट की प्रतियां भेजते हुए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम से मार्गदर्शन मांगा था। इसको लेकर उत्पादन निगम तथा वित्त विभाग में मंथन होने के बाद अब स्पष्टीकरण जारी हुआ है। जल्द बिजली कम्पनियों में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की विज्ञप्ति जारी होगी।
निगम की ओर से सहित कुल 465 पदों पर भर्ती की जाएगी। इंजीनियर की भर्ती राजस्थान राज्य उत्पादन निगम करेगा जबकि मंत्रालयिक कर्मचारी की भर्ती राजस्थान राज्य उत्पादन निगम करेगा।
इन पदो पर होगी भर्ती
अजमेर विद्युत वितरण निगम में जेएलओ 1, एपीओ 2, स्टेनो 2, जेईएन इलेक्ट्रिक 43 (टीएसपी क्षेत्र), जेईएन सिविल 2 (टीएसपी क्षेत्र), आईए 11 (टीएसपी क्षेत्र), एईएन आईटी 1, जूनियर अकाउंट 89(टीएसपी क्षेत्र 26, नॉन टीएसपी 63), सीए सैकिंड 314 (टीएसपी क्षेत्र 132, नॉन टीएसपी 182) सहित कुल 465 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Published on:
19 Feb 2021 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
