21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 साल की उम्र में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण

सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल की नियमित छात्रा फरहत का कमाल, भविष्य में आईएएस बनना चाहती हैं छात्रा

less than 1 minute read
Google source verification
12 साल की उम्र में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण

12 साल की उम्र में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण

अजमेर. पढ़ाई के प्रति जुनून एवं लगन हो तो उम्र बाधा नहीं बन सकती। कम उम्र में भी बड़ी कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की जा सकती है। एक सरकारी स्कूल की छात्रा ने मात्र 12 साल की उम्र में 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण कर यह साबित कर दिया है।

अजमेर के पुरानी मंडी स्थित सेन्ट्रल गर्ल्स उमावि की बारहवीं कला वर्ग की छात्रा फरहत मिर्जा ने अपने स्कूल के लिए रिकॉर्ड बनाया है। छात्रा फरहत मिर्जा ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि वह भविष्य में आईएएस बनना चाहती है। उसने बताया कि दसवीं तक की पढ़ाई उसने उस्मानिया ख्वाजा स्कूल में की। इसके बाद ग्यारहवीं से सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल में पढ़ाई की। छात्रा की माता इशरत मिर्जा स्नातक उत्तीर्ण हैं। वे घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती हैं।कम उम्र में पहुंची बारहवीं कक्षा में

मां इशरत मिर्जा ने बताया कि फरहत को पहली कक्षा में प्रवेश दिलाने के बाद पांचवीं एवं आठवीं कक्षा में प्रमोट करवाने से वह 12 साल की उम्र में ही बारहवीं में पहुंच गई। ऐसा इसलिए किया कि वह जल्दी ग्रेज्युएट होकर 21 साल की उम्र तक सिर्फ आईएएस की तैयारी कर पहले प्रयास में ही उत्तीर्ण हो सके। मां ने बताया कि आईएएस बनने का उसका भी सपना था लेकिन फार्म भरने के बावजूद पर पढ़ाई में समय नहीं दे सकी। तीन बेटियां हैं, जिन्हें अच्छी तालीम दिलाने व आईएस बनाने का सपना है।

शिक्षिकाओं ने करवाई मेहनत

सेन्ट्रल गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या गीता जिरोतिया ने बताया कि सभी शिक्षिकाओं ने फरहत के साथ मेहनत की। कम उम्र की होने के चलते यह प्रयास था कि वह अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो। रिजल्ट आने पर सभी ने खुशी भी जताई।