19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिंदगी में कुछ हासिल करने के ‘जुनून जरूरी

बातचीत : धारावाहिक राधाकृष्ण में कंस की भूमिका निभा रहे हैं भीलवाड़ा निवासी अर्पित रांका

2 min read
Google source verification
Passion necessary to achieve anything in life

arpit ranka,arpit ranka,arpit ranka,arpit ranka,arpit ranka,arpit ranka

मुम्बई से लौटकर भूपेन्द्र सिंह

अजमेर.धारावाहिक राधाकृष्ण radha krishna में कंस की भूमिका में भीलवाड़ा bhilwada निवासी अर्पित रांका Arpit Ranka अभिनय प्रतिभा दिखा रहे हैं। उनका अभिनय व सिक्स पैक एप दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत में रांका ने बताया कि राधाकृष्ण शो यंग जनरेशन के हिसाब से है। 10 दिसम्बर को इसका एक घंटे का महा एपिसोड स्टार भारत पर प्रसारित होगा। इसमें कंस वध के दौरान ड्रामा इमोशन से भरपूर होगा। उन्होंने भीलवाड़ा से मुम्बई का सफर, स्ट्रगल व सफलता की कहानी बयां की। अर्पित का मानना है कि जिंदगी में कुछ हासिल achieve करने के लिए जूनन Passion जरूरी है
किरदार में डूब जाना

अर्पित ने कहा कि 18 साल से इंडस्ट्री में हूं, कोई फैमिली बैकग्राउंड नहीं है। भाई ने सहयोग किया। आज अपने दम पर हूं। उन्होंने कहा कि आप के अंदर कुछ करने के लिए जुनून होना चाहिए। सफलता अपने आप मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि जब भीलवाड़ा से आया तो खूब संघर्ष किया। एक्टर बनने का मतलब है किरदार में डूब जाना। वे अब तक राधाकृष्ण, महाभारत, रावण, दुर्योधन, पोरस, चन्द्रगुप्त मौर्य सहित अन्य धारावाहिकों में भूमिका निभा चुके हैं। दक्षिण भारत की तमिल-तेलगू फिल्मों में अभिनय किया है। तमिल फिल्म की शूटिंग अभी जारी है।
जॉन बोले, कौन सी 'चक्की का आटा खाते हो
अर्पित ने बताया कि जब 2002 में मुम्बई आए तो स्ट्रगल किया। जॉन अब्राहम, अर्जुन रामपाल जैसी बॉडी बनाने के लिए जुनून से जुटा रहा। आज सिक्स पैक का जमाना है। बॉडी बनाने पर मेहनत शुरू की। मुफ्त में जींस की मॉडलिंग भी की। यही टर्निंग प्वाइंट था। 2006 में मिस्टर इंडिया का खिताब भी जीता। तब अर्जुन रामपाल, जॉन अब्राहम ने पूछा कौन सी चक्की का आटा खाते हो। तब उन्हें बताया कि शाकाहारी हूं, लेकिन बॉडी बनाने पर खूब मेहनत की है।

read more राधा-कृष्ण शो में कृष्ण करेंगे कंस का वध दोहराया जाएगा द्वापर युग का इतिहास